केंद्र सरकार का गजब का ऑफर, फास्टैग में 3000 का रिचार्ज कराएं; दून-दिल्ली के 25 ट्रिप लगाएं
देहरादून से दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब फास्टैग से 3000 रुपये का रिचार्ज कराने पर 200 रुपये की छूट मिलेगी जिससे 25 बार आना-जाना किया जा सकेगा। पहले इस यात्रा पर 20250 रुपये का टोल लगता था। यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू हो गई है और निजी कारों के लिए ही मान्य है।

अंकुर अग्रवाल, जागरण देहरादून। केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल शुल्क में एक बार 3000 रुपये का रिचार्ज करने पर दी जा रही 200 टोल सुविधा से आप देहरादून-दिल्ली के बीच 25 बार आना-जाना कर सकेंगे।
इससे पहले इतनी यात्रा करने पर देहरादून-रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-दिल्ली मार्ग पर चार टोल प्लाजा पर 405 रुपये शुल्क अदा करना पड़ता है, जो 25 बार एक तरफ की यात्रा का 10,125 रुपये बैठता है। यानी, अगर आप आना-जाना करते हैं तो आपको 20,250 रुपये का टोल लगता है, लेकिन नई योजना के अंतर्गत आप यह यात्रा केवल 3000 रुपये में कर सकेंगे।
हालांकि, शर्त यह है कि 3000 रुपये के रिचार्ज पर मिलने वाली सुविधा की समय-सीमा एक वर्ष रहेगी और यह केवल निजी कार के लिए मान्य रहेगी। आज, यानी 14 अगस्त की रात्रि 12 बजे से यह सुविधा देश के सभी टोल प्लाजा में शुरू हो जाएगी।
देहरादून से दिल्ली के लिए बड़ी संख्या में लोग निजी कार से यात्रा करते हैं। वर्तमान में सामान्य तौर पर लोग देहरादून से दिल्ली जाने के लिए तीन मार्गों का उपयोग करते हैं। इनमें एक मार्ग देहरादून-रुड़की-मेरठ-दिल्ली है, जबकि दूसरा मार्ग देहरादून-छुटमलपुर-देवबंद-मुजफ्फरनगर-मेरठ-दिल्ली है। वहीं, तीसरा मार्ग देहरादून से हरिद्वार-रुड़की-मेरठ-दिल्ली का है।
एक मार्ग देहरादून-सहारनपुर-शामली-बागपत-दिल्ली भी है, जो भविष्य में देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। अभी इस पर निर्माण कार्य गतिमान होने के कारण लोग इसका कम उपयोग करते हैं।
इन सभी मार्गों के अतिरिक्त दो मार्ग देहरादून-सहारनपुर-यमुनानगर-करनाल-दिल्ली व देहरादून-पांवटा साहिब-यमुनानगर-करनाल-दिल्ली भी है, लेकिन यह केवल कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ मार्ग बंद होने पर उपयोग किया जाता है। क्योंकि, इस मार्ग पर देहरादून-दिल्ली की दूरी करीब 60 किमी अधिक है। दून-रुड़की-मेरठ मार्ग से दिल्ली की दूरी 256 किमी है, जबकि करनाल मार्ग पर यह दूरी करीब 315 किमी है।
हरिद्वार से जाने पर 590 रुपये टोल
अगर आप देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाते हैं तो वर्तमान में आपको पांच टोल प्लाजा पर एक तरफ यात्रा में 590 रुपये टोल चुकाना पड़ता है। वहीं, देहरादून से रुड़की-मुजफ्फरनगर होकर दिल्ली जाने पर यात्रा में चार टोल पड़ते हैं, जिनका कुल शुल्क 405 रुपये है।
इसके अलावा दून से देवबंद-मुजफ्फरनगर होकर जाने पर तीन टोल राष्ट्रीय राजमार्ग के पड़ते हैं, जिनका शुल्क 325 रुपये है, जबकि दो टोल राज्य सरकार के हैं, जिनका शुल्क 175 रुपये है। यानी, दून-देवबंद-दिल्ली मार्ग पर कुल टोल 500 रुपये है, लेकिन इसमें फास्टैग पर मिल रही छूट केवल तीन टोल पर ही मिलेगी।
मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी मिलेगी छूट
फास्टैग में 3000 रुपये के एकमुश्त शुल्क पर दी जा रही 200 टोल की सुविधा मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर भी मिलेगी। दरअसल, यह एक्सप्रेस-वे केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन है। जो एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग यानी (एनएचएआइ) के अधीन हैं, उन पर यह छूट लागू मान्य होगी। हालांकि, जो एक्सप्रेस-वे निजी कंपनियों के अधीन हैं, वहां यह छूट लागू नहीं होगी। इनमें पैरिफेरल हाईवे और नोएडा-मथुरा-आगरा एक्सप्रेस-वे जैसे मार्ग शामिल हैं।
इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
- यह वार्षिक पास सुविधा केवल उसी वाहन के लिए वैध होगा, जिसकी विंडशील्ड पर फास्टैग लगा होगा।
- साथ ही यह किसी दूसरे वाहन पर हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा।
- चेसिस नंबर पर जारी फास्टैग पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।
- वाहन चालकों को वाहन पंजीकरण संख्या (वीआरएन) सक्रिय करना होगा। यानी कि जो फास्टैग वाहन के नंबर के माध्यम से बने होंगे, यह सुविधा उन्हीं वाहनों को मिलेगी।
- यह केवल निजी कार पर लागू मान्य होगी। व्यावसायिक वाहनों को इसकी सुविधा नहीं मिलेगी।
मार्गवार टोल प्लाजा व शुल्क की स्थिति
मार्ग: देहरादून-रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-दिल्ली
- पहला टोल: करौंदी-भगवानपुर, शुल्क 55 रुपये
- दूसरा टोल: छपार-पुरकाजी, शुल्क 60 रुपये
- तीसरा टोल: सिवाया-दौराला, शुल्क 115 रुपये
- चौथा टोल: परतापुर (मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे), शुल्क 175 रुपये
मार्ग: देहरादून-देवबंद-मुजफ्फरनगर-मेरठ-दिल्ली
- पहला टोल: सैयद माजरा छुटमलपुर, शुल्क 35 रुपये
- दूसरा टोल: सिवाया-दौराला, शुल्क 115 रुपये
- तीसरा टोल: परतापुर (मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे), शुल्क 175 रुपये
- (नोट: इस मार्ग पर रोहाना देवबंद में राज्य राजमार्ग का 175 रुपये टोल शुल्क नकद देना पड़ेगा।)
मार्ग: देहरादून-हरिद्वार-रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-दिल्ली
- पहला टोल: लच्छीवाला-डोईवाला, शुल्क 110 रुपये
- दूसरा टोल: बहादराबाद-हरिद्वार, शुल्क 130 रुपये
- तीसरा टोल: छपार-पुरकाजी, शुल्क 60 रुपये
- चौथा टोल: सिवाया-दौराला, शुल्क 115 रुपये
- पांचवा टोल: परतापुर (मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे), शुल्क 175 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।