गोल्ड कपः ध्रुव के दम पर आरबीआइ की खिताबी दस्तक
35वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आरबीआइ मुंबई ने ध्रुव शौर्य के हरफनमौल प्रदर्शन के दम पर ओएनजीसी दिल्ली को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
देहरादून, [जेएनएन]: 35वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आरबीआइ मुंबई ने ध्रुव शौर्य के हरफनमौल प्रदर्शन (चार विकेट व 84 रन) के दम पर ओएनजीसी दिल्ली को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
रेंजर्स ग्राउंड में ओएनजीसी व आरबीआइ के बीच पहला सेमी फाइनल खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओएनजीसी के फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज राधेश्याम ने शानदार शतकीय (115) पारी खेली। उन्होंने 14 चौके व चार छक्के लगाए। राधेश्याम ने मो. सैफ (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 जोड़े। महिपाल (26), प्रशांत (27) व सुमित नरवाल (15) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ओएनजीसी ने निर्धारित आठ विकेट खोकर 297 रन बनाए।
आरबीआइ के लिए ध्रुव शौर्य ने शानदार गेंदबाज करते हुए चार विकेट चटकाए। 298 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीआइ के सुमित (57), धु्रव शौर्य (87) व सुमित कुमार (55) ने अर्द्धशतक लगाया। इसके बाद राजेश बिश्नोई (25) व कुलदीप हुड्डा (26) नाबाद रहते हुए टीम को 43.2 ओवर में पांच विकेट से जीत दिला दी। आरबीआइ के ध्रुव शौर्य को मैन ऑफ मैच चुना गया।
स्कोर बोर्ड:
ओएनजीसी दिल्ली: 45 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 297 रन।
राधेश्याम का. राजेश बो धु्रव 115, संदीप शर्मा का. कुलदीप बो बिश्नोई 06, मो. सैफ पगबाधा बो बिश्नोई 66, नितेश राणा का. एस मंडल बो धु्रव 05, अजय रात्रा का. राजेश बो धु्रव 12, महिपाल बो एस. मंडल 26, प्रशांत भंडारी का. सुमित बो धु्रव 27, सुमित नरवाल नाबाद 15, संजय का. ज्योत बो एस. मंडल 01, प्रवीन गुप्ता नाबाद 10।
विकेट पतन: 21-1, 196-2, 203-3, 206-4, 219-5, 265-6, 274-7, 276-8।
गेंदबाजी: आर. बिश्नोई 7-1-44-1, अमित मिश्रा 1.3-0-06-0, राजेश बिश्नाई 3.3-0-17-1, कुलदीप हुड्डा 7-1-58-0, एस. मंडल 5-0-29-2, ध्रुव 9-0-61-4, अली मुर्तजा 8-3-42-0, ज्योत छाया 4-0-34-0। अतिरिक्त: 15 रन।
आरबीआइ मुंबई: 43.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 298 रन।
एस. मंडल बो नितेश 08, सुमित का. नवदीप बो नितेश 57, ध्रुव का. सैफ बो सुमित 84, कुमार देवोब्रत बो सैफ 26, सुमित कुमार बो महिपाल 55, राजेश नाबाद 25, कुलदीप नाबाद 26।
विकेट पतन: 39-1, 105-2, 145-3, 224-4, 261-5।
गेंदबाजी: सुमित 7-1-31-1, नवदीप 7.2-0-64-0, नितेश 6-0-40-2, संजय 2-0-14-0, प्रवीन 6-0-50-0, महिपाल 9-0-49-1, मो. सैफ 6-0-40-1। अतिरिक्त: 15 रन।
यह भी पढ़ें: राधेश्याम के दम पर ओएनजीसी गोल्ड कप के सेमीफाइनल में
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने इन्हें बताया चैंपियंस ट्राफी का प्रबल दावेदार
यह भी पढ़ें: गोल्ड कपः यूपीसीए और एयर इंडिया क्वार्टर फाइनल में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।