Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैप‍िडो राइडर ने चुराए थे गुजरात हाईकोई की चीफ जस्टिस के दो आईफोन, देहरादून पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 07:51 PM (IST)

    गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश के दो आईफोन चोरी करने वाले को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रैपि‍डो बाइक टैक्सी का संचालन करता है। उसने दोनों फोन सात हजार रुपए में बेच दिए थे जिन्हें पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है। 27 जनवरी को गुजरात उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी की ओर से थाना राजपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

    Hero Image
    गुजरात हाईकोई की चीफ जस्टिस के दो आईफोन चुराने वाला ग‍िरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश के दो आईफोन चोरी करने वाले को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रैपि‍डो बाइक टैक्सी का संचालन करता है। उसने दोनों फोन सात हजार रुपए में बेच दिए थे, जिन्हें पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 26 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल यहां देहरादून में मसूरी रोड स्थित फुटहिल गार्डन फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने आईं थीं। इसी दौरान उनके दो आईफोन (आईफोन-13 व आईफोन-14) चोरी हो गए थे। इनमें एक उनका निजी फोन था जबकि दूसरा फोन सरकारी था।

    27 जनवरी को दर्ज हुआ था मुकदमा

    मामले में 27 जनवरी को गुजरात उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी की ओर से थाना राजपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सोमवार को पुलिस ने राजपुर क्षेत्र से आरोपित गोविंद साहू निवासी इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।

    नशे का आदी है आरोपि‍त

    आरोपित मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला है, लेकिन उसका परिवार 35 वर्ष पूर्व देहरादून शिफ्ट हो गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपित नशे का आदी है और इसके लिए वह मोबाइल व लैपटॉप चोरी कर उन्हें सस्ते में बेच देता है। वह पूर्व में जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय था, जबकि वर्तमान में रैपि‍डो के अंतर्गत बाइक टैक्सी चलाता है।

    सवारी छोड़ने गया था फार्म हाउस

    घटना वाले दिन यानी 26 जनवरी को आरोपित एक सवारी को छोड़ने फुटहिल गार्डन गया था। अंदर भीड़भाड़ होने का फायदा उठाकर उसने मुख्य न्यायाधीश के कुर्सी पर रखे बैग से दो आईफोन चुरा लिए। इसके बाद दोनों फोन घंटाघर के पास सात हजार रुपए में एक राहगीर को बेच दिए।

    सर्विलांस के आधार पर दोनों फोन बिहार से बरामद

    एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी की तीन टीमों को जांच में लगाया गया था। घटनास्थल एवं उसके आसपास के समस्त मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। शातिर चोरों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही चोरी के मुकदमों में जमानत से छूटे आरोपितों के सत्यापन की कार्रवाई भी की गई।

    पुल‍िस ने दाेनों फोन कर ल‍िए बरामद

    इसी बीच पुलिस को सर्विलांस के आधार पर चोरी हुए दोनों मोबाइल फोन की लोकेशन बिहार के सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना अंचल सिमरी स्थित ग्राम बरसाम में मिली। पुलिस ने वहां पहुंच खलील नाम के व्यक्ति से दोनों फोन बरामद कर लिए।

    पुल‍िस ने दबोचा

    उसने बताया कि यह फोन उसने देहरादून में घंटाघर के पास एक व्यक्ति से खरीदे थे। उसने अपने मोबाइल में उसकी फोटो भी दिखाई। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपित गोविंद साहू को दबोच लिया।

    य‍ह भी पढ़ें: चोर तो चोर...पुलिस के लिए भी सरदर्द बन सकता है iPhone का ये नया फीचर, जानें ऐसा क्या है?

    यह भी पढ़ें: गुम या चोरी हो जाए iPhone तो घबराएं नहीं, डिवाइस को सेफ रखने में ये आसान तरीके आएंगे काम