ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- एक सप्ताह के भीतर तैयार हो जाएगा वैकल्पिक मार्ग
मुख्यमंत्री की ओर से जांच के लिए गठित अभियंताओं की तीन सदस्यीय टीम थोड़ी ही देर में रानीपोखरी पहुंचेगी। साथ ही स्थिति का जायजा लेगी। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल उप जिलाधिकारी डोईवाला ऋषिकेश पुल के जौलीग्रांट वाले छोर पर मौजूद हैं।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश-देहरादून के बीच रानीपोखरी के समीप जाखन नदी पर एक सप्ताह के भीतर वैकल्पिक मार्ग तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले चार माह में नए पुल का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार टेंडर तथा अन्य प्रक्रिया में सरलीकरण लाएगी।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रानीपोखरी के समीप क्षतिग्रस्त हुए जाखन नदी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों से अस्थायी वैकल्पिक मार्ग और नए पुल की संभावनाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लोनिवि के अधिकारियों को थानों-भोगपुर मार्ग को जल्दी दुरुस्त कर यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त पुल के बगल से ही वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है, जो एक सप्ताह के भीतर तैयार हो जाएगा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रानीपोखरी में जाखन नदी पर अब नए पुल का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से बजट स्वीकृत है। राज्य सरकार इस पर शीघ्र टेंडरिंग की प्रक्रिया आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्रता से पुल का निर्माण शुरू किया जाए, इसके लिए सरकार टेंडरिंग प्रक्रिया को सरलीकरण करने का काम करेगी। आगामी चार माह में पुल का निर्माण कार्य हर हाल में आरंभ कर दिया जाएगा। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखन पुल के टूटने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की गई है। यदि जांच में पुल टूटने का कारण खनन निकला तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, मुख्यमंत्री के अपर सचिव अभिनव कुमार, जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल, प्रभारी अधिशासी अभियंता आरसी कैलखुरा, नेशनल हाईवे डिवीजन के सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना, बीआरओ के कर्नल मिलन मठ आदि मौजूद रहे।
पिथौरागढ़ में तेजी से हो रहा राहत व बचाव कार्य
पिथौरागढ़ के जुम्मा गांव के पास बादल फटने से हुई जन हानि पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पिथौरागढ़ जाना चाहते थे, मगर मौसम खराब होने के कारण नहीं जा पाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हेली रेस्क्यू की भी जरूरत पड़ती है तो सरकार मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के चलते बचाव कार्य बाधित हो रहे हैं, मगर राहत व बचाव कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।