Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakshabandhan 2024 : रक्षाबंधन पर 35 हजार बहनों ने किया निगम की बसों में सफर, अतिरिक्त बसें भी पड़ी कम

    Updated: Tue, 20 Aug 2024 01:09 AM (IST)

    सोमवार को रक्षाबंधन पर बसों में उमड़ी यात्रियों की भीड़ ने परिवहन निगम के हाथ-पांव फुला दिए। सुबह से दून आइएसबीटी पर बसों में सीट को लेकर मारामारी मची रही और बसें कम पड़ गईं। सर्वाधिक मारामारी मेरठ दिल्ली सहारनपुर हरिद्वार और ऋषिकेश मार्ग पर जाने वाली बसों में रही। निगम की ओर से अतिरिक्त बसें लगाई गईं थी दोपहर बाद यात्रियों की संख्या भी उसी हिसाब से बढ़ने लगी।

    Hero Image
    सरकार ने राखी पर मुफ्त बस सेवा देने का ऐलान किया था।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रक्षाबंधन पर राज्य सरकार की ओर से परिवहन निगम की साधारण बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा का सोमवार रात नौ बजे तक करीब 35 हजार बहनों ने लाभ उठाया। हालांकि, परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा, क्योंकि बड़ी संख्या में बसें मार्गों पर हैं और मुफ्त यात्रा की सुविधा रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कुल कितनी महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की, इसका पूरा रिकार्ड मंगलवार शाम तक आ पाएगा। वहीं, रक्षाबंधन पर निगम की बसों में भारी भीड़ रही। दिल्ली मार्ग पूरी तरह पैक रहा।

    सोमवार को रक्षाबंधन पर बसों में उमड़ी यात्रियों की भीड़ ने परिवहन निगम के हाथ-पांव फुला दिए। सुबह से दून आइएसबीटी पर बसों में सीट को लेकर मारामारी मची रही और बसें कम पड़ गईं। सर्वाधिक मारामारी मेरठ, दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार और ऋषिकेश मार्ग पर जाने वाली बसों में रही। निगम की ओर से अतिरिक्त बसें लगाई गईं थी, लेकिन दोपहर बाद यात्रियों की संख्या भी उसी हिसाब से बढ़ने लगी।

    इस बीच, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी अतिरिक्त बसें दून भेजीं। इसके बाद हालात कुछ सामान्य हो सके। दिल्ली मार्ग पर रात तक यात्री बसों के इंतजार में फंसे रहे। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत पंजाब और हिमाचल परिवहन निगम की बसों में यात्रियों का बुरा हाल रहा। शाम को सभी राज्यों ने बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की, मगर ये भी कम पड़ गईं। रक्षाबंधन पर ट्रेनों में भी मारामारी रही।