Raksha Bandhan 2022 : बहनें कन्फ्यूज 11 या 12 अगस्त कब बांधें राखी? जानें दोनों दिन के शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan 2022 इस बार पूर्णिमा दो दिन पड़ रही है। पंचांग के अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन यानी 11 अगस्त और 12 अगस्त को है। जिस वजह से बहनें इस बात से कन्फ्यूज हो गई हैं कि राखी कब बांधे।
टीम जागरण, देहरादून: Raksha Bandhan 2022 : हर साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का पर्व सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन इस बार पूर्णिमा दो दिन पड़ रही है। जिस वजह से बहनें इस बात से कन्फ्यूज हो गई हैं कि राखी कब बांधे। पंचांग के अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन यानी 11 अगस्त और 12 अगस्त को है। आइए जानते हैं दोनों दिन के शुभ मुहूर्त...
11 अगस्त का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat )
- 11 अगस्त गुरुवार को सुबह 10 बजकर 39 मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है, जो पूरे दिन रहेगी।
- श्रवण नक्षत्र प्रातः 6:53 से प्रारंभ हो जाएगा। 11 अगस्त को भद्रा काल सुबह से रात 08 बजकर 51 तक है।
- हिंदू पंचांग में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) 11 अगस्त को मनाने की बात कही जा रही है। लेकिन 11 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण कुछ लोग रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) 12 अगस्त को मनाने की बात कर रहें हैं।
12 अगस्त का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat )
- रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) मनाने के लिए आमजन के बीच भ्रांति को देखते हुए उत्तराखंड विद्वत सभा ने 12 अगस्त (शुक्रवार) को रक्षाबंधन मनाने की अपील की है।
- सभा से जुड़े आचार्यगणों का कहना है कि 12 अगस्त को उदय-व्यापिनी पूर्णिमा है और अधिकांश पंचाग ने यही समय निर्धारित किया है।
- सभा के अध्यक्ष आचार्य जयप्रकाश गोदियाल ने कहा कि इस बार कुछ लोग 11 तो कुछ 12 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) मनाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आमजन में असमंजस बना है।
- बीते चार अगस्त को सभा से जुड़े आचार्यगणों की बैठक हुई, जिसमें रक्षाबंधन 12 अगस्त को मनाने का निर्णय लिया गया।
- उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 10:41 बजे से शुरू होकर 12 अगस्त की सुबह 7:06 बजे तक रहेगी।
- हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, सूर्यास्त के बाद राखी बांधना वर्जित माना गया है और उत्तर भारत में रक्षाबंधन उदय-व्यापिनी पूर्णिमा में मनाने का प्रचलन है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 12 अगस्त को पूरा दिन रक्षा सूत्र बांधने के लिए शुभ रहेगा। वहीं, श्रावणी उपाक्रम 11 अगस्त को किया जा सकता है।
सरकार को 12 अगस्त को घोषित करना चाहिए अवकाश
सभा के महासचिव चंद्रप्रकाश ममगाईं ने कहा कि 12 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) मनाया जाना है। ऐसे में सरकार को इसी दिन अवकाश घोषित करना चाहिए। इस मौके पर सभा के संरक्षक कंसाराम सेमवाल, पूर्व अध्यक्ष उदयशंकर भट्ट, राजेंद्र थपलियाल, बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं, डा. आचार्य रामभूषण बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।
भाई की कलाई पर सजाने को बहनें खरीद रही आकर्षक राखियां
रक्षाबंधन के पर्व को लेकरबाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। बहनों की ओर से अपने भाई की कलाई पर सजाने के लिए रंग-विरंगी और आकर्षक राखियों की खरीदारी की जा रही है। वहीं रक्षाबंधन को लेकर शहर के बाजारों में जगह-जगह स्टाल सजे हुए हैं।
बाजारों में रंग-विरंगी और आकर्षक राखियों के स्टाल सज गए हैं। धागा राखी में ढेर सारे डिजाइन हैं। ऐसे में हर बहन अपनी पसंद एवं क्षमता के अनुसार अपने भाई के लिए राखी खरीद रही है।
वहीं कुंदन राखी, स्टोन राखी, ब्रेसलेट राखी आदि डिजाइनों में राखियों की भरमार है। भाभी के लिए भी लटकन राखी कई डिजाइनों में उपलब्ध है। छोटे बच्चों के लिए मोटू-पतलू राखी, डोरेमोन, सिनचैन, स्पाइडर मैन, छुटकी कैरेक्टर की राखियां मिल रही हैं।
इसके अलावा लाइट, सीटी एवं म्यूजिक वाली राखियां भी बच्चों को पसंद आ रही हैं। बाजार में पांच रुपये की राखी से लेकर 300 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।