Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajyasabha Election 2020: राज्यसभा सीट के चुनाव की अधिसूचना जारी, नौ नवंबर को होगा मतदान

    राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को मतदान होगा।

    By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 20 Oct 2020 11:30 PM (IST)
    राज्यसभा सीट के चुनाव की अधिसूचना जारी।

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। Rajyasabha Election 2020 उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को मतदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट आगामी 25 नवंबर को रिक्त हो रही है। कांग्रेस के सांसद राज बब्बर अभी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग कुछ दिन पूर्व चुनाव कार्यक्रम घोषित कर चुका है। इस चुनाव के लिए उत्तराखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल को रिटर्निंग अधिकारी और अनुसचिव नरेंद्र सिंह रावत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

    मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी मुकेश सिंघल ने चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी।अधिसूचना के मुताबिक 27 अक्टूबर तक कार्य दिवस में सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं। इसके लिए विधानसभा के कक्ष संख्या 303 में व्यवस्था की गई है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो नवंबर को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए सकेंगे। जरूरत पड़ने पर नौ नवंबर को मतदान होगा।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कृषि बिल में व्याप्त खामियां बताई, हस्ताक्षर अभियान के पक्ष में मांगा समर्थन

    अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्यसभा की इस सीट के चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को चुनाव के संबंध में सूचना दे दी गई है। राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 57 है। संख्या बल को देखते हुए राज्यसभा की इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है। हालांकि, विपक्ष की ओर से भी प्रत्याशी उतारने को लेकर माथापच्ची चल रही है। यदि विपक्ष की ओर से प्रत्याशी उतारा जाता है तो इसी स्थिति में मतदान की नौबत आएगी।

    यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने दुष्कर्म मामले में फंसे भाजपा विधायक की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, पीड़िता को नोटिस जारी