Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी ने अपने घर से की मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2021 09:54 PM (IST)

    उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी ने मंगलवार को जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक स्थित अपने पैतृक नकोट गांव में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अपने घर में पार्टी का चुनाव चिह्न कमल का फूल लगाकर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

    Hero Image
    राज्यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी ने अपने घर से की मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी ने मंगलवार को जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक स्थित अपने पैतृक नकोट गांव में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अपने घर में  पार्टी का चुनाव चिह्न कमल का फूल लगाकर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी डेढ़ साल बाद अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे। यहां उन्होंने मंगलवार की सुबह कुलदेवी की पूजा की और उसके बाद वह डांडा नागराजा के दर्शन करने भी गए। सांसद बलूनी पिछले समय लंबी बीमारी से जूझे और बीमारी को मात दी। चिकित्सकों की सलाह पर वह कोरोना संकट के चलते दिल्ली में ही रहे। उन्होंने इस बीच अपने गांव से अभियान के जरिये संपर्क बनाए रखा। डेढ़ वर्ष बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद उत्तराखंड पहुंचने की जानकारी सांझा की थी। 

    मंगलवार को उन्होंने अपने पैतृक गांव में कुल देवी माता चंद्रबदनी और क्षेत्रपाल देवता डांडा नागराजा की पूजा अर्चना की। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान का अपने गांव में अपने घर से शुभारंभ किया। पौड़ी के विधायक मुकेश कोली के साथ उन्होंने अपने घर में कमल के फूल का बोर्ड लगाने के साथ घर के दरवाजों पर अभियान के स्टीकर चस्पा किए।

    यह स्थानीय ग्रामीणों और पार्टी प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष वह बीमारी से जूझते रहे लेकिन, मैंने कभी भी अपने गांव अपनी संस्कृति और उत्तराखंड से उनका लगाव कम नहीं हुआ। बीमारी के दौरान भी मेरा उत्तराखंड से संपर्क नहीं टूटा। मेरा पूरा जीवन उत्तराखंड के लिए समर्पित है।

    राज्‍यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास को लेकर मेरी जो भी हिस्सेदारी निर्धारित है उसे मैं पूरा करूंगा। उन्होंने बताया कि लंबी बीमारी को पराजित करने में तमाम जनता की दुआएं अपनी जगह काम कर रही थी। मेरी कुलदेवी मां चंद्रबदनी और क्षेत्रपाल देवता डांडा नागराजा का आशीर्वाद मेरे साथ था। मुझे नया जीवन मिला है।

    अपने लोगों के बीच भावुक हुए सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि मैं जब बीमार था तो मैंने यह संकल्प लिया था कि जब मैं स्वस्थ हो जाऊंगा तो अपनी कुलदेवी और इष्ट देवता की पूजा के साथ अपनी राजनीतिक गतिविधियां शुरू करूंगा। मंगलवार को कुलदेवी और इष्ट देवता की पूजा अर्चना के पश्चात मैंने डेढ़ वर्ष बाद अपनी राजनीतिक गतिविधियां शुरू कर दी है। यही कारण है कि अपने घर से और गांव से मैंने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की है। इस मौके पर दायित्वधारी राजेंद्र अंथवाल, ब्लाक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, अनिल गुसाईं, संजय बलूनी, गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-उत्तराखंड सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, आपदा में राहत व बचाव कार्यों की दी जानकारी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें