Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बोले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ, 'सूचना युद्ध में जागरूकता फैलाने को बनें सामाजिक सैनिक'

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:14 AM (IST)

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सूचना युद्ध जारी है और लोगों को सामाजिक सैनिक बनना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में विकास नहीं रोक पाया है और जल्द ही पीओके भारत का हिस्सा होगा। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा सुरक्षा तंत्र में किए गए बदलावों और आत्मनिर्भर भारत पर भी बात की।

    Hero Image
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 21वीं सदी में सूचना युद्ध बढ़ रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह झूठ की पहचान करने, अफवाहों को रोकने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए सामाजिक सैनिक बनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को देहरादून में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डेटा और सूचना सबसे बड़ी ताकत है लेकिन यह एक चुनौती भी है। आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने फर्जी वीडियो, मनगढ़ंत खबरों और पोस्ट के जरिये सैनिकों और नागरिकों का मनोबल तोडऩे की साजिश रची।

    भले ही सैन्य कार्रवाई बंद कर दी गई हों लेकिन सूचना युद्ध अब भी जारी है। लोग अगर बिना सोचे समझे झूठी खबरें साझा करते हैं तो वे अनजाने में दुश्मन के हथियार बन जाते हैं। समय आ गया है कि सभी नागरिक सामाजिक सैनिक बनें। सरकार अपने स्तर पर साइबर सुरक्षा का काम कर रही है लेकिन हर नागरिक को फर्स्ट रिस्पांडर यानी पहले प्रतिक्रिया करने वाला बनने की जरूरत है।

    उन्होंने कहा कि भरसक प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान कश्मीर में विकास नहीं रोक पाया है। ऊधम सिंह नगर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए सरकार की अथक खोज का एक शानदार उदाहरण है। जल्द ही पीओके भारत के साथ जुड़ जाएगा और कहेगा कि मैं भी भारत हूं।

    उन्होंने कहा कि विगत 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दे के प्रति दृष्टिकोण और कार्रवाई के तरीके को बदलकर भारत के सुरक्षा तंत्र को बदल दिया है। आपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने इस बदलाव को देखा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र, आत्मनिर्भर भारत के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक के रूप में उभरा है।

    मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया।