ऋषिकेश में गंगा आरती में लीन था राजस्थान का पर्यटक, कट गई जेब
परमार्थ निकेतन में गंगा आरती के दौरान एक पर्यटक की जेब कट गई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और नशे की लत के कारण चोरी करता था। टीमों ने तुरंत घटनास्थल के आस-पास सघन चेकिंग अभियान चलाया व दो दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम में गंगा आरती में लीन राजस्थान के पर्यटक की एक जेबकतरे ने जेब काट दी। पर्यटक को जेब से पर्स गायब मिला तो घटना का आभास हुआ।
हालांकि, पर्यटक की शिकायत मिलते ही लक्ष्मणझूला पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर जेब कतरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने नशे की पूर्ति के लिए पर्स चुराया।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि बीते शनिवार शाम जोधपुर राजस्थान निवासी अभिषेक सोनी की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई, जिसमें कहा गया कि वह ऋषिकेश घूमने आया था। वह परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में था।
इस दौरान उसकी जेब से पर्स चुराया गया। कहा कि एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीमों ने तुरंत घटनास्थल के आस-पास सघन चेकिंग अभियान चलाया व दो दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला।
साक्ष्य हाथ लगने पर बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए पुलिस ने देर शाम गंगा लाइन सड़क के पास आरोपित को पकड़ा, जिसके पास से शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया। थानाध्यक्ष पैंथवाल ने बताया कि आरोपित की पहचान बादल निवासी राम तीर्थ नगर, थाना-नबी करीम दिल्ली है।
बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कहा कि वह नशे का आदि है और अपने नशे की पूर्ति के लिए ऋषिकेश व हरिद्वार क्षेत्र में गंगा आरती के समय यात्री व पर्यटकों की रेकी कर उनकी जेब काटने व सामान चोरी करता है। कहा कि रविवार को पुलिस ने आरोपित को चोरी के माल समेत पौड़ी न्यायालय में भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।