Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: पर्यटकों के लिए खुल गए राजाजी पार्क के द्वार, तस्‍वीरों में देखें एक झलक

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 07:59 AM (IST)

    राजाजी टाइगर रिजर्व के द्वार पर्यटकों के लिए खुल गए हैं! जैव विविधता से भरपूर इस अभयारण्य में हाथी गुलदार हिरण चीतल सांभर मोर और कई दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार करें। मोतीचूर चीला और हरिद्वार रेंज में बाघों को भी देखा जा सकता है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए नेचर गाइड और वायरलैस सिस्टम की व्यवस्था की गई है। प्रवेश शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    Hero Image
    सैलानियों को स्‍वागत में टीका लगाकर अंदर दिया जा रहा प्रवेश। जागरण

     संवाद सूत्र, रायवाला। जैव विविधता से संपन्न राजाजी टाइगर रिजर्व की पर्यटक रेंजों के द्वार शुक्रवार को सैलानियों के लिए खोल दिए गए। मोतीचूर में सुबह करीब सात बजे वन्य जीव प्रतिपादक हरीश नेगी ने रिबन काटकर गेट खोला। इस दौरान पर्यटन व जंगल सफारी के लिए आए रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के 60 सदस्य दल का वनकर्मियों ने तिलक लगाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया। पर्यटकों के स्वागत के लिए गेट को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व प्राकृतिक सुंदरता और विभिन्न तरह के वन्य जीवों की दुनिया से संपन्न है। पार्क में हाथी, गुलदार, हिरण, चीतल, सांभर, मोर के अलावा कई उन वन्य जीवों व पक्षियों को भी देखा जा सकता है, जो लुप्त होती प्रजाति की श्रेणी में हैं।

    मुख्य रूप से हाथी संरक्षण के लिए प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व में अब बाघ भी अच्छी संख्या में मौजूद हैं। सैलानी इनका दीदार पार्क की चीला, मोतीचूर व हरिद्वार रेंज में कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट पार्क से भी राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में पांच बाघ शिफ्ट किए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें-11 साल से बिना फिटनेस दौड़ रहा था 'यमदूत' कंटेनर, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

    वन्य जीव प्रतिपादक हरीश नेगी ने रिबन काटकर गेट खोला। जागरण


    डग्गामार वाहन नहीं पा सकेंगे इंट्री

    पर्यटकों की जान से खिलवाड़ करने वाले डग्गामार वाहनों को पार्क में जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। वन क्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि इस बार केवल टैक्सी नंबर के रजिस्टर्ड वाहन ही पर्यटकों को पार्क के भीतर ले जाएंगे, इसके लिए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं।

    फूल माला से लोगों का किया गया स्‍वागत।- जागरण


    निजी वाहनों में होंगे नेचर गाइड

    निजी वाहन से पार्क में जाने वाले पर्यटकों के साथ नेचर गाइड अनिवार्य रूप से रहेगा। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सबसे आगे व सबसे पीछे चलने वाली गाड़ी के साथ वायरलैस भी होगा, ताकि वन्य जीवों के रास्ते में टकराने की स्थिति में इसकी सूचना एक दूसरे को दी जा सके। वन चौकियों में भी वायरलैस सैट लगाए गए हैं।

    पर्यटकों की लगी कतार। जागरण


    इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में न्याय पंचायत स्तर पर लगेंगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी; योजना का खाका तैयार

    शुल्क दरों में बदलाव नहीं

    पार्क में प्रवेश के लिए शुल्क इस बार भी बीते वर्ष की भांति रहेंगे। भारतीय पर्यटक से 150 रुपये, विदेशी से 600 रुपये, भारतीय वाहन से 250 जबकि विदेशी वाहन से 500 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। छात्रों के लिए आधा शुल्क माफ होगा। वन विश्राम भवन में एक रात्रि विश्राम शुल्क 1000 रुपये, डिजिटल व्यवसायिक कैमरा शुल्क 500, फीचर फिल्म निर्माण के लिए 100000 रुपये व वृत्त चित्र निर्माण पर 10000 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner