Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के पहाड़ी जिलों में छाए रहे बादल, देहरादून और मसूरी में हुई बारिश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 07:48 PM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला रहा। पहाड़ी जिलों में दिनभर बादल छाए रहे जबकि शाम को देहरादून-मसूरी में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

    उत्‍तराखंड के पहाड़ी जिलों में छाए रहे बादल, देहरादून और मसूरी में हुई बारिश

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला रहा। गुरुवार को पहाड़ी जिलों में दिनभर बादल छाए रहे, जबकि शाम को देहरादून-मसूरी में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। पिथौरागढ़ में नंदा देवी समेत उच्च हिमालय की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ली। वीरवार शाम प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से लेकर तेज बारिश हुई। मौसम का मिजाज बदलने से अधिकतम तापमान में भी कमी आई है। दून में 23, 24 और 25 जून को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। दून में शाम करीब चार बजे आसमान में बादल छा गए और हवाओं के साथ बारिश की बौछार पड़ने लगी। 

    मसूरी में करीब दो घंटे मूसलाधार बारिश के कारण पारा लुढ़क गया। जिससे लोगों के हल्के गर्म कपड़े निकल आए हैं। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। इसके अलावा बागेश्वर, कपकोट समेत कुमाऊं में भी कई इलाकों में बौछारें पड़ी, जबकि उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, केदारनाथ, पांडुकेश्वर व हेमकुंड साहिब में भी बारिश हुई। वहीं, पौड़ी, टिहरी, कोटद्वार समेत कई जगह बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मसूरी में 21 से 26 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

    इस दौरान तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं, दून में अगले 24 घंटों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी, बागेश्वर जनपदों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

    प्रमुख शहरों का तापमान

    • शहर-----------अधि-----------न्यूनतम
    • देहरादून--------34.2-----------22.5
    • मसूरी-----------23.3-----------14.6
    • नई टिहरी------27.1-----------14.2
    • हरिद्वार--------36.5-----------22.0
    • उत्तरकाशी-----30.0-----------16.7
    • जोशीमठ--------23.0-----------13.0
    • अल्मोड़ा--------29.8-----------14.0
    • नैनीताल--------23.6-----------16.7
    • पंतनगर--------35.2-----------21.8
    • पिथौरागढ़------28.7-----------14.5
    • मुक्तेश्वर-------23.0-----------12.7
    • चम्पावत--------24.0----------14.0

    यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा पर पड़ने लगा है मौसम के मिजाज का असर

    यह भी पढ़ें: दून-मसूरी में बादलों ने थामे रखे पारे के कदम

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner