Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ्ट हिंदुत्व को नई धार देने में जुटे राहुल गांधी, आध्यात्मिक यात्रा के पहले दिन बाबा केदारनाथ के किए दर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 08:36 AM (IST)

    Rahul Gandhi पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को बाबा केदार के शरणागत हो गए। तीन दिन की निजी आध्यात्मिक यात्रा के पहले दिन ही राहुल ने केदारनाथ धाम में सांयकाल डेढ़ घंटे आरती में भाग लिया।

    Hero Image
    साफ्ट हिंदुत्व को नई धार देने में जुटे राहुल गांधी, आध्यात्मिक यात्रा के पहले दिन बाबा केदारनाथ के किए दर्शन

    रविंद्र बड़थ्वाल, देहरादून। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को बाबा केदार के शरणागत हो गए। तीन दिन की निजी आध्यात्मिक यात्रा के पहले दिन ही राहुल ने केदारनाथ धाम में सांयकाल डेढ़ घंटे आरती में भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद धाम में दर्शनों के लिए पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को चाय बांटकर सेवाभाव का जिस तरीके से संदेश उन्होंने दिया, उसे उनके नई आध्यात्मिक छवि गढ़ने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। समझा जा रहा है कि इसके पीछे कांग्रेस की साफ्ट हिंदुत्व को नई धार देने की रणनीति भी है।

    हिंदू वोट बैंक को लुभाने का बल

    भाजपा के हिंदुत्व पर हमलावर रहे राहुल की नई छवि के सहारे कांग्रेस स्वयं से छिटक रहे हिंदू वोट बैंक को लुभाने पर भी बल दे रही है। पांच राज्यों में चुनाव प्रचार अंतिम पड़ाव की ओर है। ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर राहुल का तीन दिनी पलायन का जवाब रविवार को केदारनाथ धाम से ही मिला।

    केदारनाथ धाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साधना स्थली रही है। बाबा केदार से अपने गहरे जुड़ाव को मोदी प्रदर्शित करते रहे हैं। राज्यों में विधानसभा चुनावो के प्रचार के समय राहुल एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के सामने हैं। मोदी और भाजपा के बढ़ते हमलों के बीच राहुल ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के लिए की मोदी की साधना स्थली केदारनाथ धाम को चुना।

    प्रदेश कांग्रेस नेताओं से राहुल ने बनाई दूरी

    इसे प्रतीकों की राजनीति के पुरोधा प्रधानमंत्री मोदी को उन्हीं की लीक पर राहुल और कांग्रेस के जवाब के रूप में राजनीतिक हलकों में देखा जा रहा है। राहुल इस यात्रा के दौरान प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से भी दूरी बनाए हुए हैं। इसकी जानकारी उन्हें पहले ही दी जा चुकी है। उन्हें पहले से निर्धारित उनके कार्यक्रम यथावत रखने के भी निर्देश हैं।

    केदारनाथ धाम में सायंकाल डेढ़ घंटा आरती और फिर दर्शनार्थियों के बीच पहुंचकर राहुल ने चाय बांटी। पहनावे को लेकर भी राहुल अपने अलग अंदाज में दिखे। केदारनाथ में दोपहर में लगभग 13 या 14 डिग्री तापमान होने पर भी वह टीशर्ट ही पहने रहे। सायंकाल आरती से पहले उन्होंने जैकेट पहनी। इससे पहले दिल्ली से दोपहर लगभग एक बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

    केदारनाथ धाम पर लगे मोदी-मोदी के नारे

    वहां से हेलीकाप्टर से केदारनाथ रवाना हो गए। दोपहर लगभग पौने दो बजे केदारनाथ पहुंचने पर स्थानीय तीर्थ-पुरोहितों व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उनका स्वागत किया। राहुल ने केदारनाथ मंदिर परिसर पहुंचकर वहां घंटानाद किया। बाहर से मंदिर दर्शन किए। पुरोहितों से बातचीत की। इसके बाद वह केदारनाथ धाम स्थित राजस्थान भवन में विश्राम के लिए पहुंचे।

    राहुल के केदारनाथ धाम पहुंचने पर मोदी-मोदी के नारे लगे और वहां उपस्थित व्यक्ति उनसे ‘जय श्रीकेदारनाथ’ का उद्घोष करने का अनुरोध करते भी दिखे।

    इसे भी पढ़ें: IIT BHU में बवाल: पीएम मोदी-सीएम योगी का पुतला फूंकने का ABVP ने किया विरोध, दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे