Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: केदारनाथ में वरुण गांधी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सियासी पारा चढ़ा; वापसी के लिए हुए रवाना

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 10:32 AM (IST)

    Rahul Gandhi केदारनाथ में आज राहुल गांधी और वरूण गांधी की मुलाकात हुई। दोनों ही भाई बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे। दरअसल राहुल गांधी के तीन दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन था। वह पहले वरूण गांधी से मिले और इसके बाद बाबा केदार के दरबार में पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया। राहुल गांधी अब केदारनाथ से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

    Hero Image
    बाबा केदार के दर्शन करते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को केदारनाथ धाम में मत्था टेका। सुबह-सुबह राहुल गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे और मत्था टेक कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। बाबा केदार के दरबार में मत्था टेकने के साथ ही सांसद राहुल गांधी का तीन दिवसीय केदारनाथ दौरा आज समाप्त हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात ये है कि केदारनाथ धाम में मत्था टेकने से पहले राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई और भाजपा नेता वरुण गांधी से मुलाकात की। दरअसल, भाजपा नेता वरुण गांधी भी इन दिनों केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे भी मुलाकात की।

    देहरादून रवाना हुए राहुल

    राहुल गांधी अब केदारनाथ से निकल गए हैं। केदारनाथ से देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर से राहुल गांधी रवाना हो गए हैं। तीन दिन के दौरे पर केदारनाथ आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आज वापसी है।  

    यह भी पढ़ें: President Uttarakhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पहुंच रही हैं उत्तराखंड, दून से बद्नीनाथ तक सुरक्षा कड़ी