राहुल गांधी केवल हंगामा कर रहे हैं, कोई नहीं बदल सकता संविधान: रामदास अठावले
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और चुनाव आयोग एक स्वतंत्र इकाई है। उन्होंने उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और नशा मुक्त अभियान में राज्य सरकार को पूरा सहयोग देने की बात कही। अठावले ने उत्तरकाशी आपदा में राज्य सरकार के काम की सराहना की और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि फर्जी मतदाताओं को लेकर राहुल केवल हंगामा कर संसद को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। आयोग ने कई बार राहुल गांधी को बुलाया है, लेकिन वह नहीं जा रहे हैं।
वह केवल एक बात कह रहे हैं कि सरकार व चुनाव आयोग एक हैं। उन्होंने सवाल क्या कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो तब भी क्या ऐसा ही था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह भ्रम फैलाने का प्रयास किया कि भाजपा सत्ता में आने के बाद संविधान बदल देगी। सच्चाई है कि संविधान कोई नहीं बदल सकता।
शनिवार को बीजापुर राज्य अतिथिगृह में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र इकाई है। सरकार के कामकाज से उनका कोई संबंध नहीं है। केवल चुनाव आयोग में आयुक्त नामांकित करने का अधिकार सरकार को है।
राहुल गांधी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्हें गुस्सा इस बात पर है कि जवाहर लाल नेहरू का रिकार्ड तोड़ कर नरेन्द्र मोदी किस तरह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कई हथकंडे अपनाए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जनता भी कांग्रेस के झूठ को समझ चुकी थी। यही कारण भी रहा कि इसके बाद हुए चुनावों में भाजपा ने हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली चुनाव में जीत दर्ज की।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार की घटनाएं मौजूद हैं लेकिन इन्हें कम करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। दलितों में जागरूकता बढऩे से वे अब पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति पर अत्याचार की सबसे अधिक घटनाएं देखी गई हैं। यद्यपि, अब इनमें कमी आ रही है। इस दौरान उन्होंने आपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक तथा सीमा पार आतंकवाद पर की गई कड़ी कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की।
नशा मुक्त अभियान पर धामी सरकार को पूरा सहयोग
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को केंद्र सरकार पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान देशभर में लागू किया जा रहा है। इसी के तहत यहां प्रत्येक जिले में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें एनजीओ को भी पूरी मदद दी जा रही है।
धराली पर राज्य सरकार के काम को सराहा
केंद्रीय राज्यमंत्री ने उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में राज्य सरकार के कार्य को सराहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री गंभीर हैं। केंद्र सरकार घटना पर पूरी नजर रख रही है। केंद्र व राज्य सरकार प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं।
उत्तराखंड की प्रमुख योजनाएं व उपलब्धियां
- उत्तराखंड में करीब 39 जनधन खाते
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में उतराखंड में 34 लाख का ऋण
- उज्ज्वला योजना में पांच लाख कनेक्शन
- प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तराखंड में 39000 आवास
- आयुष्मान भारत योजना में 15 लाख लाभार्थी
- उजाला योजना में 56 लाख एलईडी बल्ब वितरित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।