बोले राहुल गांधी, विदेश नीति फेल; भारत समर्थक देश बने तटस्थ
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भूटान के डोकलाम और उत्तराखंड के बाड़ाहोती में चीनी घुसपैठ पर चिंता जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। कहा कि विदेश नीति फेल हो गई।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भूटान के डोकलाम और उत्तराखंड के बाड़ाहोती में चीनी घुसपैठ पर चिंता जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चीन चारों ओर से भारत को घेर रहा है, जबकि केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी है। ये मोदी सरकार की नीतियों की खामियां ही हैं कि भारत के साथ खड़े रहने वाले देश रूस, ईरान और तुर्की तटस्थ बने हुए हैं।
शुक्रवार देर शाम दून स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट के समीप स्थित एक होटल में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की विदेशी नीति को फेल करार दिया।
चीन के भारतीय सीमाओं पर अपनाए जा रहे मौजूदा रुख पर केंद्र सरकार के स्टैंड को लेकर राहुल खासे आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ केंद्र सरकार मूकदर्शक बनकर रह गई है। भूटान के साथ भारत की सेफ ट्रीटी है, लेकिन भूटान के हिस्से डोकलाम पर चीनी सेना काबिज होने के बावजूद भारत कुछ नहीं कर रहा है।
भारत को भूटान के साथ मजबूती से खड़ा होने की जरूरत है। केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से ही भारत विश्व में अलग-थलग सा पड़ता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के बाड़ाहोती में भी चीनी घुसपैठ पर चिंता जताई। साथ ही डोकलाम में चीनी घुसपैठ के खिलाफ भूटान के साथ मजबूती से खड़ा होने पर जोर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।