'Chardham Yatra 2025 से पहले सड़कों को सुरक्षित बनाना प्राथमिकता', लोक निर्माण विभाग ने बनाया मास्टर प्लान
अप्रैल अंत से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से पहले लोक निर्माण विभाग सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस कड़ी में सड़कों पर डामरीकरण ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, देहरादून। राज्य में अप्रैल अंत से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से पहले लोक निर्माण विभाग सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस कड़ी में सड़कों पर डामरीकरण के साथ ही इन्हें सुरक्षित बनाया जाएगा। इसके लिए सड़कों का सर्वे हो चुका है।
खंड अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त करने व इनमें क्रैश बैरियर लगाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। देखा गया है कि पर्वतीय मार्गों पर क्रैश बैरियर के न होने के कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है।
कुमाऊं व गढ़वाल मंडलों में हुईं दो बड़ी दुर्घटनाएं
मार्गों के संकरा व घुमावदार होने के कारण कई बार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठते हैं। गत वर्ष कुमाऊं व गढ़वाल मंडलों में दो बड़ी बस दुर्घटनाएं हुईं। इनमें यह देखा गया कि दुर्घटनास्थल की सड़कों पर क्रैश बैरियर व पैराफिट नहीं लगे थे। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खासी नाराजगी जताई थी।
मार्गों पर क्रैश बैरियर लगाने की जरूरत
हालांकि ऐसा नहीं है कि ऐसे मार्ग चिह्नित नही हैं। वर्ष 2018 में सड़क सुरक्षा को लेकर किए गए सर्वे में राज्य में 7600 किमी से अधिक मार्गों पर क्रैश बैरियर लगाने की जरूरत महसूस की गई थी। ये मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आते हैं।
(1).jpg)
सड़कों को किया गया था चिह्नित
इनमें से काफी काम हो चुका है, लेकिन अभी भी लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लगभग 2900 किमी मार्ग पर क्रैश बैरियर व पैराफिट लगाए जाने शेष हैं। गत वर्ष विभाग ने सभी खंडों को पत्र भेजकर निर्देश दिए थे कि वे अपने यहां से ऐसे स्थान चिह्नित करके भेजें, जहां क्रैश बैरियर लगाए जाने हैं।
बजट भी हो गया स्वीकृत
इनके सापेक्ष बजट भी स्वीकृत किया गया। अब इस पर कार्य चल रहा है। शीतकाल में कार्य की रफ्तार कुछ सुस्त हुई, लेकिन अब मौसम ठीक होने पर यह कार्य गति पकड़ रहा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग सड़कों का डामरीकरण कर इन्हें दुरुस्त करने पर जोर दे रहा है।
मौसम सही होते ही शुरू होगा कार्य
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश कुमार ने कहा है कि मौसम सही होने के बाद अब सड़कों को सुरक्षित करना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे 4 चरणों में होगा शुरू, चार धाम यात्रा के लिए बन रहा मास्टर प्लान
यह भी पढ़ें: इस बार Chardham Yatra पर आने वाले श्रद्धालु नहीं होंगे परेशान, बनाया नया प्लान; VIP दर्शन पर भी रोक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।