मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ किया प्रदर्शन ...और पढ़ें

मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : श्यामपुर और आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने श्यामपुर चौकी के समीप प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी ने कहा कि श्यामपुर व ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इससे क्षेत्र के किशारों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शराब के अलावा स्मैक, गांजा जैसे मादक पदार्थ यहां आसानी से मिल रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में मादक पदार्थों बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसके माध्यम से ऐसे संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जाए। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत, मनोज गुसाईं, दिनेश पंवार, सतेंद्र पंवार, धर्मपाल जेठूड़ी, अनिल रतूड़ी, राजेंद्र गैरोला, विजयपाल पंवार, संदीप गोस्वामी, पवन रावत, कान्ति रावत, दीपक पंवार, अमित कलूड़ा, अनुराग कलूड़ा, विनोद, शेर सिंह सक्सेना आदि शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।