बेमानी होने लगे खून के रिश्ते, बड़े बेटे ने कब्जाए दोनों घर; मां के साथ भटक रहा छोटा
भानियावाला में एक 70 वर्षीय महिला ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। पति की मृत्यु के बाद महिला ने अपने दोनों बेटों को संपत्ति दान कर दी लेकिन बड़े बेटे ने दोनों भवनों पर कब्जा कर लिया। माँ और छोटा बेटा किराए पर रहने को मजबूर हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी डोईवाला को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विस्तार से पढ़ें खबर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी दून में संपत्ति का लोभ इतना बढ़ गया है कि खून के रिश्ते भी बेमानी होने लगे हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बड़े बेटे ने बंटवारे के बाद भी दोनों भवनों पर कब्जा जमा लिया है। मां और छोटा बेटा किराए के मकान में किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं और न्याय के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं।
खून के रिश्ते से मिले गहरे जख्म की यह कहानी भानियावाला निवासी 70 वर्षीय उर्मिला राघव की है। अपना दुखड़ा लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल के पास पहुंची उर्मिला ने बताया कि उनके पति सत्य प्रकाश राघव की मृत्यु मई 2023 में हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद उनका बड़ा बेटा योगेश राघव संपत्ति के लिए छोटे बेटे नवीन के साथ मारपीट करने लगा था।
स्वजनों और परिचितों की सलाह के बाद उन्होंने दोनों बेटों में संपत्ति का बंटवारा करने का निर्णय लिया। ताकि कोई भी एक दूसरे की संपत्ति पर कोई हस्तक्षेप न करे। उर्मिला ने दान विलेख के माध्यम से बड़े बेटे को राघव रेसिडेंसी का तीन मंजिल भवन (आदर्श नगर जौलीग्रांट), जबकि छोटे बेटे को कान्हरवाला का आवासीय भवन दे दिया। दोनों भवनों की रजिस्ट्री भी करवा ली गई थी। बंटवारे में बाद उर्मिला छोटे बेटे के साथ कान्हरवाला के भवन में रहने लगीं।
हालांकि, इसके बाद भी बड़े बेटे योगेश राघव को चैन नहीं आया। वह राघव रेसिडेंसी गेस्ट हाउस का हर माह करीब एक लाख रुपए किराया प्राप्त कर रहा है, जबकि कान्हरवाला के घर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। वह उन्हें और अपने छोटे भाई को घर में घुसने नहीं दे रहा है। जिस कारण वह दो वर्ष से अन्यत्र किराए पर रहने को विवश हैं।
उपजिलाधिकारी डोईवाला को निर्देश, पुलिस का लें सहयोग
उर्मिला राघव की शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उपजिलाधिकारी डोईवाला को कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह कोई कैसे अवैध रूप से दूसरे की संपत्ति पर कब्जा कर सकता है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि घर खाली कराने के लिए जरूरत पड़े तो पुलिस का भी सहयोग लिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।