Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनियुक्त प्राचार्य ने टटोली दून अस्पताल की नब्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Jan 2019 09:09 PM (IST)

    दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का पदभार संभालने के बाद नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने दून अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाएं दुरुस्त करने को अधिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    नवनियुक्त प्राचार्य ने टटोली दून अस्पताल की नब्ज

    जागरण संवाददाता, देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का पदभार संभालने के बाद नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने शनिवार को दून अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा व तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष और चिकित्सक मौजूद रहे। प्राचार्य ने चिकित्सा अधीक्षक को प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार देने पर भी सहमति दी। जिससे अस्पताल की दैनिक और आकस्मिक आवश्यकताओं को समय रहते पूरा किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरजेंसी व स्वाइन फ्लू वार्ड का किया निरीक्षण

    प्राचार्य ने इमरजेंसी वार्ड व स्वाइन फ्लू वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों और नर्सिग स्टाफ को मरीजों को पर्याप्त और आवश्यक सुविधाएं देने के लिए निर्देशित किया। दून अस्पताल में सीटी स्कैन, ओटी के उपकरण आदि पुराने होने के कारण आ रही दिक्कतों पर उन्होंने इस बाबत प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है। अलग बनेगा वैक्सीनेशन रूम

    महिला अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की अधिकता के चलते बैठने की व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश प्राचार्य ने दिए हैं। इमरजेंसी में बेड बढ़ाने और वैक्सीनेशन रूम को महिलाओं की सुविधा के लिए नजदीकी स्थान चिह्नित करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही भूतल पर मरीजों की सुरक्षा को देखते डेमो रूम आदि को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के लिए स्थान चिह्नित किया जाएगा, जिससे भूतल पर दूसरे कक्ष बनाए जा सकें। निरीक्षण के दौरान किया ऑपरेशन

    दून मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनते ही डॉ. सयाना ने अस्पताल पहुंचकर एक मरीज का दूरबीन विधि से पथरी का ऑपरेशन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के हर कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। ऐसे में शुरुआत खुद से की है। उन्होंने सप्ताह में एक दिन ऑपरेशन करने का भी निर्णय लिया है। इससे पहले दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा, चिकित्सक, ओटी, नर्सिग स्टाफ व कर्मचारियों ने डॉ. सयाना का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान डॉ. सयाना ने चिकित्सकों से सुझाव भी लिए।