Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi ने 32 बच्चों को वर्चुअली अवॉर्ड से नवाजा, दून के अनुराग भी हैं शामिल; कहा- पीएम की हर बात पर करता हूं अमल

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jan 2021 10:21 PM (IST)

    Prime Minister National Children Award प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देशभर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित हुए 32 बच्चों को वर्चुअली अवॉर्ड से नवाजा। इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों से संवाद भी किया।

    Hero Image
    PM Modi ने 32 बच्चों को वर्चुअली अवॉर्ड से नवाजा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Prime Minister National Children Award प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देशभर से 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' के लिए चयनित हुए 32 बच्चों से ऑनलाइन मुखातिब हुए। इन बच्चों में उत्तराखंड से चयनित एकमात्र छात्र देहरादून के अनुराग रमोला भी शामिल थे। अनुराग प्रधानमंत्री की बातों से काफी प्रभावित दिखे। हालांकि, प्रधानमंत्री से उनका सीधा संवाद नहीं हो पाया। अनुराग ने बताया कि वह प्रधानमंत्री की कही हर बात पर अमल करने की कोशिश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर बात में गहराई छिपी होती है। इसलिए वह प्रधानमंत्री का हर कार्यक्रम देखते हैं और उसमें प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बातों का पूर्ण रूप से अनुसरण करने की कोशिश करते हैं। अनुराग ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की एक पेंटिंग बनाई है, जिसे वह जल्द ही डाक के माध्यम से उन्हें भेजेंगे। भविष्य को लेकर अनुराग ने कहा कि विभिन्न राज्यों की संस्कृति को पेंटिंग के माध्यम से देश-विदेश में पहचान दिलाना उनका ख्वाब है। अनुराग मूल रूप से रमोलगांव प्रतापनगर टिहरी के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका परिवार देहरादून में चंदर नगर में रहता है। वह केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून में 10वीं के छात्र हैं। 

    129 अवार्ड प्राप्त कर चुके अनुराग

    अनुराग अब तक देश-विदेश में अपनी कला के लिए 129 अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। इनमें 19 अंतरराष्ट्रीय, 38 राष्ट्रीय और 72 राज्य व जिला स्तरीय अवार्ड हैं। पेंटिंग के लिए बीते वर्ष उन्हें जापान में ग्लोबल खरूटा अवार्ड मिला। इसके अलावा यूएसए से पेंटिंग के लिए बीते दिसंबर में उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।  

    प्रधानमंत्री को दिखाई थी पेंटिंग 

    बीते वर्ष अनुराग ने दिल्ली में हुई 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेंटिंग बनाई थी। जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री को भी दिखाया था। अनुराग ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी पेंटिंग की काफी सराहना की थी। 

    यह भी पढ़ें- विपत्ति आई तो घर-घर 'संजीवनी' देने पहुंचे मनीष, अभियान पर न पड़े असर इसलिए आगे बढ़ा दी शादी की तारीख