Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 नहीं अब महाश‍िवरात्र‍ि पर उत्तराखंड आएंगे PM Narendra Modi, कर सकते हैं व‍िंटर टूर‍िस्‍ट प्‍लेस का दौरा

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 09:24 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शीतकालीन यात्रा पर 27 फरवरी को उत्तराखंड आने के प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव के आसार हैं। अब वह 27 के बजाय 26 फरवरी यानी कि‍ महाश‍िवरात्र‍ि पर उत्तराखंड आ सकते हैं। दरअसल 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में भारी बार‍िश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री अब 26 फरवरी को शीतकालीन यात्रा पर यहां आ सकते हैं।

    Hero Image
    महाश‍िवरात्र‍ि पर उत्तराखंड आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शीतकालीन यात्रा पर 27 फरवरी को उत्तराखंड आने के प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव के आसार हैं। अब वह 27 के बजाय 26 फरवरी यानी कि‍ महाश‍िवरात्र‍ि पर उत्तराखंड आ सकते हैं।

    भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया क‍ि मौसम विभाग ने 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में भारी बार‍िश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री अब 26 फरवरी को शीतकालीन यात्रा पर यहां आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम मिलने के बाद ही इस संबंध में स्थिति साफ हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीतकालीन यात्रा को देंगे बढ़ावा

    आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य में चल रही शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत यहां के किसी शीतकालीन पर्यटन स्थल का दौरा करने का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

    ये था प्‍लान

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा और पर्यटक स्थल हर्षिल का दौरा होना था। इसे देखते हुए शासन तैयारियों में जुटा है। प्रधानमंत्री मुखबा में मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद हर्षिल में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

    इस बीच मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा। लिहाजा, इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में राज्य में शीतकालीन पर्यटन की संभावना व क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

    व्‍यवस्‍थाओं पर द‍िया जा रहा ध्‍यान

    मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी विभाग अपनी तैयारियों को समय रहते पूरा करें। सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएं। उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के साथ स्वयं मुखबा व हर्षिल जाकर तैयारियों का जायजा लेंगी और सभी व्यवस्थाएं परखेंगी।

    उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के मुखबा मंदिर में दर्शन-पूजन और हर्षिल में जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाए। पार्किंग व परिवहन व्यवस्था को भी प्रभावी इंतजाम किए जाने चाहिए। उन्होंने पर्यटन सचिव को हर्षिल में शीतकालीन पर्यटन स्थलों के साथ ही राज्य के स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी दिए।

    उद्यान विभाग के परिसर का समतलीकरण

    सचिव विनोद कुमार सुमन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दीं। इस अवसर पर उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले में सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं। हर्षिल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए उद्यान विभाग के परिसर का समतलीकरण कराया जा रहा है।

    मुखबा में मंदिर व गांव के भवनों के सुंदरीकरण के साथ ही सुविधाजनक व सुरक्षित रास्ते का निर्माण किया गया है। हर्षिल-मुखबा क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। बगोरी में हेलीपैड तक सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने पार्किंग, पेयजल लाइनों में पानी जमने की समस्या के निदान, विद्युत व्यवस्था, स्मार्ट शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी।

    यह भी पढ़ें: फरवरी में उत्‍तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इस बेहद खास दौरे के लिए तैयारियों में जुटा शासन

    यह भी पढ़ें: Dehradun: शीतकालीन प्रवास पर 27 फरवरी को देवभूमि आएंगे PM मोदी, CM धामी ने किया था अनुरोध