Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा नमामि गंगे योजना का लोकार्पण

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम फेज का उद्घाटन रेल विकास निगम प्रधानमंत्री के हाथों कराने की तैयारी में है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 04:27 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 04:27 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा नमामि गंगे योजना का लोकार्पण

ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम फेज का उद्घाटन रेल विकास निगम प्रधानमंत्री के हाथों कराने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ऋषिकेश और हरिद्वार में चल रही नमामि गंगे परियोजना का उद्घाटन भी कराने की तैयारी में जुट गया है। सचिव जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण भारत सरकार ने वर्तमान में पूर्ण और गतिमान योजनाओं का निरीक्षण किया।

loksabha election banner

नमामि गंगे परियोजना के तहत कुंभ क्षेत्र में चल रहे कार्य तय समय सीमा में पूर्ण होते हैं तो उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के हाथों इस महत्वकांक्षी परियोजना का उद्घाटन हो, जिसे लेकर विभाग तैयारी कर रहा है। केंद्र से पूर्व में अपर सचिव वित्त और अब सचिव जल संसाधन के निरीक्षण और समीक्षा बैठक को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत ऋषिकेश में पूर्ण और गतिमान परियोजनाओं का सचिव जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, यूपी सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने ऋषिकेश के 26 एमएलडी एसटीपी लक्कड़घाट, 7.5 एमएलडी एसटीपी मुनिकीरेती, पांच एमएलडी एसटीपी ढालवाला का स्थलीय निरीक्षण कर गतिमान कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में उनके साथ अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता उत्तराखंड, उदय राज सिंह कार्यक्रम निदेशक राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड, दीपेंद्र चौधरी जिलाधिकारी हरिद्वार, डॉ. प्रवीन निदेशक (टी-3), एनएमसीजी शामिल रहे। इस मौके पर कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम से भजन ङ्क्षसह प्रबंध निदेशक, केके रस्तोगी महाप्रबंधक, निर्माण मंडल (गंगा), संदीप कश्यप परियोजना प्रबंधक, निर्माण एवं अनुरक्षण ईकाई (गंगा), सचिन कुमार परियोजना प्रबंधक (मैकेनिकल), हेम जोशी परियोजना अभियंता आदि मौजूद रहे।

संदीप कश्यप (परियोजना प्रबंधक, निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई, गंगा) का कहना है कि लक्कड़ घाट और चंद्रेश्वर नगर के एसटीपी का काम फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा। मुनिकीरेती एसटीपी का ट्रायल चल रहा है। विभाग की योजना यही है कि यदि निर्धारित समय में कार्य पूर्ण हो जाते हैं तो परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों कराया जाए।

केंद्रीय सचिव ने हरिद्वार में एसटीपी का किया निरीक्षण

नमामि गंगे परियोजना के कार्यों को गति देने के क्रम में सचिव जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण भारत सरकार यूपी सिंह ने जगजीतपुर स्थित 68 और सराय स्थित 14 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जगजीतपुर और सराय की एसपीटी पर संतोष जताया। कहा कि यहां गंगा में शोधित सीवरेज जा रहा है।

बुधवार को केंद्रीय सचिव यूपी सिंह ने हरिद्वार और ऋषिकेश में निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले जगजीतपुर स्थित 68 और सराय स्थित 14 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। नमामि गंगे योजना के कार्यदायी विभागों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने अधिकारियों से आगामी योजना व वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। 

साथ ही तय समय में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश के 26 एमएलडी एसटीपी लक्कड़घाट, 7.5 एमएलडी एसटीपी मुनि की रेती और पांच एमएलडी एसटीपी ढालवाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदेश के सचिव पेयजल व स्वच्छता अरविंद सिंह ह्यांकी, कार्यक्रम निदेशक राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड उदयराज सिंह, जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, निदेशक एनएमसीजी डॉ. प्रवीन, पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक भजन सिंह, केके रस्तोगी, महाप्रबंधक, निर्माण मंडल (गंगा), संदीप कश्यप, परियोजना प्रबंधक, निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा, सचिन कुमार, परियोजना प्रबंधक मैकेनिकल, हेम जोशी परियोजना अभियंता, उत्तराखंड जल संस्थान, मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा, अधिशासी अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता हरीश बंसल, तकनीकी सलाहकार प्रभात राज, वरिष्ठ वित्त प्रबंधक प्रदीप भट्ट, संचार विशेषज्ञ पूरन चंद कापड़ी, व्यवस्था समन्वयक संदीप उनियाल आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: नमामि गंगे परियोजना में अब निर्मल होंगी गंगा की आठ सहायक नदियां

फरवरी अंत में पीएम आ सकते हैं हरिद्वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में हरिद्वार आ सकते हैं। ऐसी संभावना बन रही है नमामि गंगे परियोजना के तहत हरिद्वार में गंगा की निर्मलता को कायम रखने के लिए 68 एमएलडी की क्षमता वाली एसटीपी का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च के प्रथम सप्ताह में हरिद्वार आने का कार्यक्रम बन सकता है।इस आशय की चर्चा को बुधवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह के हरिद्वार दौरे के बाद जोर पकड़ गई। माना जा रहा है कि उनका यह दौरा पीएम के  संभावित दौरे की तैयारियों के मद्देनजर था।

यह भी पढ़ें: नमामि गंगे परियोजना की डेडलाइन पूरी, लेकिन काम अधूरा; पढ़िए इस खबर में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.