रात में अगर कहीं फंस जाएं और चाहिए मदद तो दबाएं पैनिक बटन, तुंरत मिलेगी सहायता
रात के समय यदि आप कहीं फंस गए हैं और कोई मदद नहीं मिल पा रही है तो तुरंत चौराहे पर लगा पैनिक बटन दबाएं आपको तुरंत सहायता मिल जाएगी। राजधानी को स्मार्ट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। रात के समय यदि आप कहीं फंस गए हैं और कोई मदद नहीं मिल पा रही है तो तुरंत चौराहे पर लगा पैनिक बटन दबाएं, आपको तुरंत सहायता मिल जाएगी। राजधानी को स्मार्ट बनाने की दिशा में जहां चौराहों को स्मार्ट बनाया गया है। वहीं, सुरक्षा का ध्यान भी रखा गया है।
चौराहों पर लाइट के पोल के साथ-साथ एक अलग सा पोल लगाया गया है, जिस पर पैनिक बटन फिट किया गया है। सहायता के लिए इस बटन का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इसका कंट्रोल रूम आइटी पार्क स्थित इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर में बनाया गया है। यदि कोई व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में पैनिक बटन का इस्तेमाल करता है तो कंट्रोल रूम में अलार्म बजेगा।
पैनिक बटन के साथ ही कैमरा लगा हुआ है, जिसमें सहायता मांगने वाले की फोटो आ जाएगी। वहीं, बॉक्स पर स्पीकर भी है, जिसमें कंट्रोल रूम से बातचीत की जाएगी। इससे सहायता मांगने का कारण पूछते हुए उसकी मदद की जाएगी। यदि मामला संदिग्ध रहा तो मदद के लिए पुलिस का वाहन भी भेजा जाएगा। मदद मांगने वाले व्यक्ति को यदि घर तक जाना है तो उसे पुलिस घर तक छोड़ेगी।
अभी 14 चौराहों पर लगाए गए हैं बॉक्स
स्मार्ट सिटी की ओर से अभी बल्लुपुर चौक, किशन नगर चौक, लैंसीडौन चौक, फव्वारा चौक, निरंजनपुर सब्जी मंडी, रिस्पना पुल चौक, शिमला बाइपास चौक, सर्वे चौक, तहसील चौक, सहारनपुर चौक, बल्लीवाला चौक, कारगी चौक, लालपुल व ओएनजीसी चौक में पैनिक बटन लगाए गए हैं। भविष्य में अन्य चौराहों पर भी इस तरह के पैनिक बटन लगाने की योजना है।
एसएसपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि रात को यदि कोई व्यक्ति भटक जाता है, तो वह पैनिक बटन का इस्तेमाल कर मदद मांग सकता है। कंट्रोल रूम से पुलिस को मदद के लिए फोन किया जाएगा, जिसके बाद तुरंत रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।