Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जून से जनता के लिए खुलेगा 'आशियाना', राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:20 PM (IST)

    राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना अब नए रूप में जनता के लिए खुलेगा। 24 जून से लोग यहां घूम सकेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को देहरादून में 132 एकड़ में बन रहे राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास करेंगी। यहाँ आगंतुक सुविधा केंद्र घुड़सवारी कला प्रदर्शनी और बच्चों के खेलने की सुविधाएँ होंगी। राष्ट्रपति तपोवन में प्रकृति का आनंद भी लिया जा सकेगा।

    Hero Image
    अब राष्ट्रपति आशियाना कहलाया जाएगा राष्ट्रपति निकेतन

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना अब नए नाम व निखरे स्वरूप में जनता के सामने आएगा। यहां न केवल आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, कला प्रदर्शनी, कैफेटेरिया व स्मारिका स्टोर भी जनता को देखने को मिलेंगे बल्कि बच्चे साइक्लिंग करने के साथ ही विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटक यहां बनने वाले राष्ट्रपति तपोवन में वन प्रकृति पथ में सैर करने का आनंद लेने के साथ ही योग व ध्यान भी कर सकेंगे। राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आमजन के भ्रमण के लिए भी खोला जाएगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 20 जून को देहरादून आकर इसकी तैयारियों का जायजा लेंगी। साथ ही इस दौरान वह 132 एकड़ में बन रहे आधुनिक पार्क, जिसका नाम राष्ट्रपति उद्यान रखा जाएगा, की आधारशिला भी रखेंगी। यह पार्क अगले वर्ष जनता के लिए खोला जाएगा।

    राष्ट्रपति आशियाना को पूर्व में राष्ट्रपति के अंगरक्षक घोड़ों को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। यहां शानदार भवन बना हुआ है। अब इसे नया नाम देने के साथ ही नए कलेवर में निखारा जा रहा हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को भवन के साथ ही अस्तबल और घोड़ों को देखने का भी मौका मिलेगा। साथ ही वे लिली पांड, राकरी पांड, रोज गार्डन व मंडप का भी दीदार कर सकेंगे।

    इसके साथ ही पर्यटन राजपुर रोड पर ही 19 एकड़ में बने राष्ट्रपति तपोवन के घने वन में वन पथ की सैर भी कर सकेंगे। इस तपोवन में घने वृक्ष, लकड़ी के पुल, बर्ड वाचिंग के लिए मचान तो बने ही हैं, साथ ही योग और ध्यान के लिए भी कुछ स्थान बनाए गए हैं। इसका उद्देश्य पर्यटकों को प्रकृति से जोडऩे का है।

    राष्ट्रपति जिस राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास करेंगी उसको भी काफी वृहद रूप में बनाया जा रहा है। इसमें थीमेटिक गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, खूबसूरत झील, बच्चों के खेलने का स्थान होगा। साथ ही इसमें स्पोट्र्स जोन, वाकिंग, जागिंग और साइक्लिंग ट्रेक भी बनाया जाएगा।