Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, राष्ट्रपति ने किया जनता को संबोधित; दी बधाई
Uttarakhand Foundation Day उत्तराखंड के 24वें वर्ष में प्रवेश के इस खास मौके पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य स्थापना दिवस पर पु ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड आज अपनी स्थापना के 23 वर्ष पूरे कर रहा है। उत्तराखंड के 24वें वर्ष में प्रवेश के इस खास मौके पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य आंदोलन में बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस खास मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आज ही के दिन साल 2000 में उत्तराखंड के लोगों का सपना पूरा किया। राष्ट्रपति ने कहा कि ये सराहनीय है कि उत्तराखंड के लोगों ने इस प्रदेश को विकसित किया। यह पहली बार है कि राज्य के स्थापना दिवस पर देश की प्रधानमंत्री उत्तराखंड में हैं।
LIVE: President Droupadi Murmu addresses the Uttarakhand State Foundation Day programme at Dehradun https://t.co/rSztzyc1xJ
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 9, 2023
सीएम धामी ने कही ये बात
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से मैं और मेरी सरकार उत्तराखंड को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने के लिए हर मोर्चे पर प्रयास कर रहे हैं। हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, लोगों के प्रति जवाबदेह हैं।
इन राजनेताओं ने दी बधाई
उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर पीएम से लेकर सीएम तक ने यहां के लोगों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।