Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भितरघात के आरोप में फंसे भाजपा विधायक काऊ को नोटिस की तैयारी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jan 2019 09:23 AM (IST)

    नगर निगम चुनाव में भितरघात के आरोप में रायपुर के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ को नोटिस जारी करने की तैयारी हो गई है। इसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेजी जाएगी।

    भितरघात के आरोप में फंसे भाजपा विधायक काऊ को नोटिस की तैयारी

    देहरादून, जेएनएन। नगर निगम चुनाव में भितरघात के आरोप में रायपुर के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ को नोटिस जारी करने की तैयारी हो गई है। इस मामले में महानगर ने प्रत्याशियों की शिकायत पर रिपोर्ट तैयार कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जहां से विधायक को नोटिस जारी होने की बात कही गई है। उधर, प्रत्याशियों के खिलाफ काम न करने वाले 60 कार्यकर्ताओं को भी नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम चुनाव में भितरघात, पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम न करने जैसे आरोपों से घिरे पार्टी कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल को ढाई सौ शिकायती पत्र मिले थे। महानगर अध्यक्ष ने करीब 236 लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी कर दी थी। 

    इस बीच पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा कि जिन लोगों ने काम नहीं किया, उनको नोटिस देने का औचित्य नहीं है। ऐसे में सिर्फ भितरघात करने वालों को ही नोटिस जारी किए जाएं। 

    महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि अब सिर्फ 60 लोगों को ही नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक को उनकी तरफ से नहीं, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से नोटिस जाएगा।

    यह भी पढ़ें: मीटू मामले की जांच को सिटिंग जज की देखरेख में हो एसआइटी गठित

    यह भी पढ़ें: गरीब सवर्णों को आरक्षण को कांग्रेस ने बताया जुमला

    यह भी पढ़ें: ऑलवेदर रोड के नाम पर पहाड़ का सीना छलनी: प्रीतम सिंह