सड़कों पर जलभराव से पैदल चलना हुआ दूभर
प्रत्येक नगर में सड़कों पर जलभराव से राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया है। ...और पढ़ें

सड़कों पर जलभराव से पैदल चलना हुआ दूभर
संवाद सूत्र, रायवाला:
प्रतीतनगर की खस्ताहाल सड़कों पर तमाम जगह जल भराव से पैदल चलना दूभर हो गया है। वहीं इन दिनों हो रही वर्षा ने सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को जूते हाथ में लेकर चलना पड़ रहा है।
भगत सिंह चौक से लेकर एसडीएम इंटर कालेज के चौक तक सड़क जर्जर है। कई जगह इतने बड़े गड्ढे बने हुए हैं कि दोपहिया वाहन फंस रहे है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं शिव मंदिर के पास जलभराव और प्रतीतनगर प्राइमरी स्कूल तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। मिडवे होटल से लेकर देशी शराब के ठेके वाली सड़क भी जर्जर है। वहीं आंतरिक गलियों का भी बुरा हाल है। तमाम जगह जलभराव के कारण राहगीरों को जूते हाथ में लेकर चलना पड़ता है। दरअसल पेयजल योजना के तहत डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने को दो साल पहले खोदी गई ज्यादातर सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है, अब वर्षा और पेयजल लाइन में लगातार लीकेज से सड़कों की दशा और ज्यादा खराब हो गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम न होने से बरसात के दौरान कालोनियों में जल भराव आम बात है, जिससे क्षेत्र की जनता जूझ रही है।
तीन महीने भी न टिकी सड़क
पाइप लाइन बिछाने को की खोदाई के बदले जल संस्थान ने शिव चौक से लेकर राहुल टैंट हाउस तक सीसी सड़क बनाई लेकिन वह तीन महीने में ही जवाब दे गई। सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं। प्रतीतनगर ढाल पर बने गड्ढे दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं। वहीं सड़क के किनारे निकास नाली के चोक होने और सिंचाई विभाग की नहर व पीने की पाइप लाइन के लगातार लीकेज के कारण भी सड़क खराब हो रही है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि वह मौका मुआयना करेंगे। लीकेज दुरुस्त कराए जा रहे हैं।
जल संस्थान ने पेयजल योजना के नाम पर सड़कों को बर्बाद करके रख दिया। विभाग से लगातार अनुरोध करके दो सड़कों की मरम्मत कराई गई। शेष सड़कों को पंचायत निधि से बनाने के लिए खुली बैठक में प्रस्ताव पारित हो चुके हैं। बरसात के बाद इनकी मरम्मत कर दी जाएगी।
- अनिल कुमार पिवाल, ग्राम प्रधान, प्रतीतनगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।