चुनाव से पहले छात्र नेताओं की कुंडली खंगालेगी पुलिस Dehradun News
छात्रसंघ चुनाव से पहले पुलिस उपद्रवी हुड़दंगी एवं विवादित छात्रों और छात्र नेताओं की कुंडली खंगालेगी। इसके लिए कॉलेज से जुड़े थाने की पुलिस होमवर्क में जुट गई है।
देहरादून, जेएनएन। छात्रसंघ चुनाव से पहले पुलिस उपद्रवी, हुड़दंगी एवं विवादित छात्रों और छात्र नेताओं की कुंडली खंगालेगी। इसके लिए कॉलेज से जुड़े थाने की पुलिस होमवर्क में जुट गई है। एडमिशन पूरे होते ही चुनाव से पूर्व छात्रों को 107-116 में पाबंदी के नोटिस जारी किए जाएंगे। इसमें कॉलेज से पासआउट हुए छात्र नेताओं को भी पाबंद किया जाएगा।
छात्रसंघ चुनाव के दौरान अक्सर छात्र नेताओं के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं। विवाद बढऩे पर पुलिस को खासी मुश्किलें उठानी पड़ती है। मगर, पुलिस ने उपद्रव, हुड़दंग, झगड़े-फसाद और विवाद करने वाले छात्रों और छात्र नेताओं को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
इसके लिए डालनवाला पुलिस डीएवी कॉलेज, डीबीएस कॉलेज, रायपुर पुलिस रायपुर कॉलेज, पटेलनगर पुलिस एसजीआरआर कॉलेज में पढऩे और पास आउट हुए छात्रों की सूची बनाने में जुट गई है।
सूत्रों का कहना है कि पहली बार कॉलेज से बाहर हुए छात्रों के खिलाफ भी यह कार्रवाई की जाएगी। इसमें भाजपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र संगठनों पर विशेष नजर है। राज्य के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी में पाबंद होने वाले छात्र और छात्र नेताओं की संख्या 200 से ज्यादा बतायी जा रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर डीबीएस और तीसरे नंबर पर एसजीआरआर कॉलेज है।
दून यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को भी पुलिस ने इस सूची में शामिल किया गया है। ताकि विवाद बढऩे पर यहां भी नकेल कसी जाए। इसके लिए नेहरू कॉलोनी पुलिस से सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
गुंडा एक्ट में हो सकती है कार्रवाई
गिरोह बनाकर मारपीट करने और तीन से ज्यादा मुकदमों में आरोपित चल रहे छात्र नेताओं पर पुलिस गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए मुकदमेबाज नेताओं की अलग से सूची बनाई जा रही है। इसी सूची के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। ताकि छात्रसंघ चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो सके।
पुलिस रखेगी नजर
एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक, छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुड़दंग मचाने वाले छात्रों पर पुलिस नजर रखेगी। विवादित और लड़ाई-झगड़े वाले छात्रों को पहले से पाबंद किया जाएगा। इसके लिए सूची तैयार की जा रही है। चुनाव अधिसूचना से पहले नोटिस जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: डीबीएस में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन Dehradun News
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अनियमितताओं का बोलबाला, जानिए
यह भी पढ़ें: शुल्क पर अब अपने ही घर में घिरा आयुर्वेद विश्वविद्यालय
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।