Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के इन चार मैदानी जिलों में शॉर्ट रेंज वेपन से लैस होंगे पुलिसकर्मी, जानिए

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 11:45 AM (IST)

    सीपीयू और चीता टीमों को आधुनिक व स्मार्ट बनाने की कवायद प्रदेश के चार मैदानी जिलों देहरादून हरिद्वार ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से शुरू होगी। इसके तहत प्रथम चरण में इन जिलों में सीपीयू और चीता टीम में तैनात पुलिसकर्मियों को शॉर्ट रेंज वेपन से लैस किया जाएगा।

    Hero Image
    उत्तराखंड के इन चार मैदानी जिलों में शॉर्ट रेंज वेपन से लैस होंगे पुलिसकर्मी।

    सोबन सिंह गुसाईं, देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) और चीता टीमों को आधुनिक व स्मार्ट बनाने की कवायद प्रदेश के चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से शुरू होगी। इसके तहत प्रथम चरण में इन जिलों में सीपीयू और चीता टीम में तैनात पुलिसकर्मियों को शॉर्ट रेंज वेपन (रिवॉल्वर व पिस्तौल) से लैस किया जाएगा। इसके लिए पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड के पुलिस मुख्यालय को एक हजार पिस्तौल व रिवॉल्वर खरीदने की मंजूरी दे दी है। पुलिस मुख्यालय अगले माह इन हथियारों की खरीद शुरू कर सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सीपीयू और चीता को स्मार्ट व आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। इस योजना के तहत इन पुलिसकर्मियों को बॉडी कैम युक्त नई ड्रेस, शॉर्ट रेंज वेपन व अन्य उपकरणों से लैस किया जाना है। शॉर्ट रेंज वेपन खरीदने के लिए मुख्यालय ने इसी जनवरी में भारत सरकार के गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। ये हथियार खरीदने के लिए मंत्रालय की ओर से पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। बॉडी कैम युक्त नई ड्रेस की खरीद के लिए पुलिस मुख्यालय को मंत्रालय से पहले ही अनुमति मिल चुकी है। मैदानी जिलों के बाद प्रदेश के बाकी जनपदों में भी पुलिस को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। 

    कम होगा थ्री नॉट थ्री का बोझ

    पुलिसकर्मियों को थ्री नॉट थ्री और सेल्फ लोडिंग रायफल (एसएलआर) के बोझ से राहत देने के लिए भी पुलिस मुख्यालय लगातार प्रयासरत है। इनकी जगह पुलिसकर्मियों को इन्सास रायफल देने की योजना है। लिहाजा, मुख्यालय 8000 इन्सास रायफल मंगवाने जा रहा है। अभी आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स की इस्तेमाल की हुई इन्सास रायफल पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। थ्री नॉट थ्री का वजन अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों को परेशानी होती है। 

    पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। पहले चरण में मैदानी जिलों में तैनात सीपीयू व चीता पुलिस को शॉर्ट रेंज वेपन दिए जाएंगे। एक हजार शॉर्ट रेंज वेपन खरीदने की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के दिन 81 फीसद घट गया था वायु प्रदूषण, इसस हमें लेनी चाहिए ये सीख

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें