सर्राफा लूटकांड: मुख्य आरोपित नईम भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर हुई लूट मामले का मुख्य आरोपित नईम कुरैशी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वहीं मामले मे एक अन्य वांछित आरोपी फैजल चौधरी पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर मुजफ्फरनगर जेल में सरेंडर कर चुका है।
देहरादून, जेएनएन। पटेलनगर में सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर हुई लूट मामले का मुख्य आरोपित नईम कुरैशी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वहीं, मामले मे एक अन्य वांछित आरोपी फैजल चौधरी पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर मुजफ्फरनगर जेल में सरेंडर कर चुका है, जब कि दो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि 22 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे सर्राफा कारोबारी शफीकउर्र रहमान निवासी पथरी बाग अपनी जीएमएस रोड कमला पैलेस तिराहे पर स्थित ज्वेलरी शॉप से दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले थे। मंडी चौक, लालपुर होते हुए कारगी रोड पर ब्लेसिंग फार्म के पास पहुंचे ही थे कि पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।
शफीक के रुकते ही दोनों बदमाश उनसे बैग छीनने लगे। बैग न देने पर एक बदमाश ने असलहा निकालकर शफीक पर फायर कर दिया। गोली उनके बाएं पैर के घुटने पर लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने बैग छीना और यूटर्न लेकर भाग निकले थे। वारदात में शामिल राहुल शर्मा उर्फ राहुल पंडित को बुलंदशहर से, जबकि नदीम को एक अक्टूबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: सराफा लूटकांड के एक और आरोपित ने किया सरेंडर, एक फरार; जानिए पूरा मामला
वहीं, शुक्रवार को दोनों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस ने क्राइम सीन को दोहराने के वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के रास्तों के बारे में जानकारी की। इस दौरान पुलिस को कुछ और अहम जानकारी मिली है, जिसे विवेचना में शामिल किया जाएगा। वहीं, वारदात में शामिल फैजल चौधरी निवासी मुजफ्फरनगर ने मुजफ्फरनगर में अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर वहां पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।