Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्‍यों? उत्‍तराखंड में PM Suryaghar Yojana के आवेदकों की बनी चकरघिन्‍नी, यहां जानिए वजह

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 03:26 PM (IST)

    PM Suryaghar Yojana उत्तराखंड में सूर्यघर योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह है लेकिन सब्सिडी को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। उत्तराखंड में घरों पर सोलर प्लांट ...और पढ़ें

    Hero Image
    PM Suryaghar Yojana: अब तक 38 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। फाइल फोटो

    विजय जोशी, जागरण देहरादून। PM Suryaghar Yojana: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। घर की छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए अब तक 38 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और करीब 16 हजार प्लांट स्थापित भी हो चुके हैं। लेकिन, इसमें सब्सिडी को लेकर उपभोक्ताओं की चकरघिन्नी बन रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र से प्राप्त होने वाली सब्सिडी प्लांट लगने के एक से दो सप्ताह के भीतर प्राप्त हो जाती है, लेकिन उत्तराखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का महीनों तक पता नहीं। इसको लेकर संबंधित एजेंसी उरेडा भी बगलें झांक रहा है।

    यह भी पढ़ें- CAG रिपोर्ट से सामने आई उत्‍तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की धांधली, बिना मंजूरी खर्च कर डाले 607.09 करोड़

    ऊर्जा निगम को नामित किया गया नोडल

    केंद्र सरकार की योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया गया है। उत्तराखंड में घरों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए ऊर्जा निगम को नोडल नामित किया गया है।

    ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता आशीष अरोड़ा ने बताया कि घर पर सौर ऊर्जा संयंत्र योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता राष्ट्रीय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक pmsuryaghar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर योजना से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध है। उपभोक्ता सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए पीएम सूर्य घर एप भी लांच किया गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और 400 से अधिक वेंडरों के माध्यम से प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

    दस्तावेजों की जांच और फिजिबिलिटी जांचने के बाद वांछित विद्युत भार का प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उधर, राज्य की ओर से दी जाने वाले सब्सिडी के लिए उरेडा जिम्मेदार है। सूत्रों की मानें तो उरेडा को शासन की ओर से पर्याप्त पैसा नहीं मिल पा रहा है। आवेदनों की तुलना में आधी ही धनराशि प्राप्त होने से उपभोक्ताओं को कई माह तक इंतजार करना पड़ रहा है।

    जागरण ग्राफ‍िक्स

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में 188 हेक्टेयर वनों पर चला दी गई जेसीबी, CAG Report से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    केंद्र और राज्य की ओर से दी जा रही सब्सिडी

    • एक किलोवाट सिस्टम के लिए 50 हजार रुपये (केंद्रांश 33 हजार, राज्यांश 17 हजार)
    • दो किलोवाट सिस्टम के लिए एक लाख रुपये (केंद्रांश 66 हजार, राज्यांश 34 हजार)
    • तीन किलोवाट व इससे अधिक सिस्टम के लिए एक लाख 36 हजार 800 रुपये (केंद्रांश 85800 हजार, राज्यांश 51 हजार)
    • अब तक जारी सब्सिडी की धनराशि, 133.28 करोड़
    • सब्सिडी प्राप्त करने वालों की संख्या, 16338
    • प्रदेश में कुल वेंडर की संख्या, 465

    उत्तराखंड पीएम सूर्यघर योजना पर एक नजर

    प्रगति संख्‍या क्षमता
    कुल आवेदन 38993 138.08 मेगावाट
    आवेदन स्‍वीकृत 38987 137.55 मेगावाट
    सोलर प्‍लांट लगे  15855 55.74 मेगावाट
    मीटर लगे 14927 52.64 मेगावाट

    पिछले कुछ माह में आवेदनों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जिसके सापेक्ष बजट उपलब्ध न होने से आवेदकों को सब्सिडी प्रदान करने में समय लगा है। शासन से अतिरिक्त बजट की मांग की है। अगले एक सप्ताह के बाद सब्सिडी जारी करने में तेजी लाई जाएगी। अगले वित्तीय वर्ष के लिए भी आवेदनों के अनुसार ही अधिक बजट की मांग की गई है। - मनोज कुमार, मुख्य परियोजना अधिकारी, उरेड़ा