PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन से 1008 मंदिरों में गूंजेंगी वेद ऋचाएं, बहेगी भक्ति धारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सरकार आपदा राहत कार्य करेगी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। भाजपा मंडल स्तर पर विचार गोष्ठियां और जागरूकता रैलियां आयोजित करेगी। राज्य में आपदा की घटनाओं को देखते हुए राहत कार्यों में सहयोग किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती तक यानी एक पखवाड़े तक पूरा प्रदेश नर एवं नारायण सेवा की भावना से ओतप्रोत रहेगा। सेवा पखवाड़े के रूप में मनाए जा रहे इस कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी सरकार व भाजपा प्रदेश संगठन सक्रिय भागीदारी बनेंगे।
17 सितंबर से ही 1008 मंदिरों में पूजा अर्चना और वेद ऋचाओं के साथ भक्ति की धारा प्रवाहित होगी। इस दौरान प्रदेश सरकार आपदा राहत के कार्य भी करेगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण शिविर, प्रदर्शनी, बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होगा।
इसके साथ ही अस्पतालों में फल वितरण, वोकल फार लोकल अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी पुस्तकों का वितरण, गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वदेशी और खादी अपनाने का संकल्प अभियान, खेल कूद प्रतियोगिता, मोटापा भारत छोड़ो अभियान से संबंधित गतिविधियां व विकसित भारत के संकल्प को लेकर स्कूलों में भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
वहीं भाजपा सेवा पखवाड़ा के दौरान मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान, विचार गोष्ठियां, जागरूकता रैलियां, स्वास्थ्य कैंप, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम जनसहभागिता के साथ आयोजित करेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देकर बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन अग्रवाल के साथ वर्चुअल बैठक में कार्यक्रमों के स्वरूप को अंतिम रूप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Haridwar News: ऑनलाइन नौकरी के नाम पर युवती से 1.77 लाख की ठगी, थाने में दर्ज कराया केस
प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन देश दुनिया को प्रेरणा देने वाला हैं।
वर्तमान में मानसून के चलते, राज्य में आपदा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लिहाजा कोशिश होगी कि पखवाड़े के तहत सेवा कार्यक्रम, राहत अभियानों में सहयोगी बने। चौहान ने बताया कि संगठन ने तय किया कि प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसे जिलों की टोलियों की बैठक में साझा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।