Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Uttarakhand Visit: जख्मों पर मरहम लगाने आज आ रहे माेदी, घोषित कर सकते हैं आपदा राहत पैकेज

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:21 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और जौलीग्रांट में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे और राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। उत्तराखंड सरकार ने आपदा में 5702 करोड़ की क्षति का अनुमान लगाया है और केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री धामी ने तैयारियों की समीक्षा की है।

    Hero Image
    PM Modi आपदा प्रभावित उत्तराखंड के लिए घोषित कर सकते हैं राहत पैकेज. File

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून l देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    गुरुवार को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। वह उत्तरकाशी के धराली और चमोली के आपदा प्रभावित थराली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम को वह जौलीग्रांट (देहरादून) में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के आपदा प्रभावितों से मुलाकात के बाद उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है प्रधानमंत्री इस अवसर पर उत्तराखंड को आपदा से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के

    लि ए राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि उत्तराखंड की ओर से आपदा में 5702 करोड़ की क्षति का अनुमान है। इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है। यही नहीं, केंद्रीय अंतर मंत्रालय टीम भी राज्य में क्षति का आकलन कर चुकी है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बुधवार को जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर तैयारियों की समी क्षा की।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में मारीशस के प्रधानमंत्री डा नवीनचंद्र रामगुलाम

    की मेजबानी करने के बाद शाम चार बजे देहरादून पहुंचेंगे। देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद

    वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी भी उनके साथ रहेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी शाम पांच बजे लौटकर जौलीग्रांट हवाई अड्डे में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात वह अधि कारियों के साथ उच्च स्तरीय समी क्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिय। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्था एंव समय बद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वापस लौटा केंद्रीय दल

    देहरादून: भारत सरकार की अंतर मंत्रालयी टीम दो दिवसीय दौरे के बाद वापस नई दिल्ली लौट गई है। इससे पूर्व इस टी म ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आपदा प्रभावितों से बातचीत कर मिले फीड बैक से अवगत कराया। टीम ने दो दिनों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर एवं नैनीताल के विभि न्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। अब यह टीम नई दिल्ली पहुंचकर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेगी।

    आपदा से नुकसान

    • 85 व्यक्तियों की गई जान
    • 90 व्यक्ति अभी भी लापता
    • 128 लोग हुए घायल
    • 6811 मवेशियों की मृत्यु
    • 75 गोशालाएं हुई ध्वस्त
    • 274 आवासीय भवन ध्वस्त
    • 195 आवास क्षतिग्रस्त
    • 3726 घरों को आंशिक नुकसान
    • 5702 करोड़ की सरकारी परिसंपत्तियों व अधोसंरचनाओं को क्षति

    प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। यही कारण है कि आपदा के इस कठिन समय में उनका निरंतर सहयोग व मार्ग दर्शन हमें मिलता रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन से  उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों को और बल मिलेगा। - पुष्कर सिह धामी, मुख्यमंत्री

    पीएम को अपनी व्यथा सुनाएंगे आपदा प्रभावित

    देहरादून: उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्राें का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जौलीग्रांट में पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दर्द सुनेंगे। 22 पीड़ितों को उनसे िमलवाने के िलए देहरादून बुलाया गया है। इनमें पौड़ी के तीन, रुद्रप्रयाग के चार, चमोली के पांच और उत्तरकाशी के 10 पीड़ि त शामिल हैं। प्रभािवतों का कहना है कि वह पीएम से पुनर्वास व आजीविका के स्रोतों की पुनर्स्थापना की मांग करेंगे।