Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी ने लिया आपदा के हालातों का जायजा, उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ की मदद

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:47 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करना था लेकिन मौसम अनुकूल न होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी का आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम टल गया। शाम को जौलीग्रांट में आपदा प्रभावितों से मुलाकात के बाद उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की गई।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड दौरा . CM Dhami FB page

    जासं, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देहरादून पहुंचे, यहां उन्होंने आपदा की स्थिति का जायज़ा लिया। प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की गई।

    मौसम अनुकूल न होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी का आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम टल गया। प्रधानमंत्री ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में ही विभिन्न स्थानों से आए आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इसके बाद वह प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। हालिया बाढ़ व भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फंड फार चिल्ड्रन से व्यापक सहायता दी जाएगी।

    प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर संवेदनाएं प्रकट कीं। पीएम मोदी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मिले, उनके प्रयासों की सराहना की।

    उन्होंने कहा पीएम आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना रखी जाएगी। सड़कों, स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए केंद्र का पूर्ण सहयोग करेगा। केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं, रिपोर्ट के बाद और सहायता दी जाएगी।

    प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ पूरा देश खड़ा है। इसके बाद वह वापस लौट गए।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

    महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

    वहीं एयरपोर्ट जा रहे महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रायपुर स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज चौक पर रोक लिया।