Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:52 PM (IST)
पीएम मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वह उत्तरकाशी और चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। तत्पश्चात जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आपदा राहत कार्यों पर लगातार नजर रख रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। वह उत्तरकाशी व चमोली जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रधानमंत्री के दौरे के देखते हुए शासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आपदा के दृष्टिगत प्रधानमंत्री मोदी राहत और बचाव कार्यों पर बराबर नजर बनाए रहे। चाहे उत्तरकाशी के धराली, स्यानाचट्टी की आपदा रही हो या चमोली के थराली अथवा अन्य क्षेत्रों में हुई क्षति की, प्रधानमंत्री लगातार ही मुख्यमंत्री को फोन कर इसकी जानकारी लेते रहे।
साथ ही संकट की इस घड़ी में केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। अब वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए 11 सितंबर को स्वयं उत्तराखंड आ रहे हैं। शासन को उनका प्रस्तावित कार्यक्रम भी मिल गया है।
प्रधानमंत्री 11 सितंबर को दोपहर में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से उत्तरकाशी, चमोली जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बैठक लेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शासन स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
इस सिलसिले में मुख्य सचिव ने सचिवालय में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।