Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर बार-बार भर गईं PM Modi की आंखें, अपनी कुर्सी उनके पास ही खिसका लाए

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:54 PM (IST)

    उत्तराखंड में आपदा पीड़ितों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी आपबीती सुनाई जिससे वे भावुक हो गए। मोदी ने पीड़ितों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया । उत्तरकाशी बागेश्वर और पौड़ी के पीड़ितों ने अपनी दर्दनाक कहानियाँ सुनाईं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें पीड़ितों के साथ हैं। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर ...

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आपदा प्रभावितों ने साझा की पीड़ा, सुनाई तबाही की दास्तान.

    केदार दत्त, जागरण देहरादून। जाने कैसे बादलों के दरमियां साजिश हुई, मेरा घर माटी का था मेरे ही घर बारिश हुई...। कुछ ऐसा ही है उत्तराखंड के आपदा प्रभावितों का दर्द, जिसे उन्होंने गुरुवार को अपने बीच आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ितों से दर्द और तबाही की दास्तान को सुन प्रधानमंत्री की आंखें भी कई बार नम हुईं। प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता को इससे ही समझा जा सकता है कि पीड़ितों की आपबीती सुनने के लिए को वह अपनी कुर्सी को उनके पास ही खिसका लाए।

    उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का लगाव

    देवभूमि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का लगाव किसी से छिपा नहीं है। वह उत्तराखंड को अपना दूसरा घर मानते हैं और उसे संवारने से भी पीछे नहीं हैं। बात चाहे राज्य के चहुंमुखी विकास की हो फिर राज्यवासियों के सुख-दुख की, सभी में वह साथ खड़े नजर आते हैं।

    अब जबकि उत्तराखंड में आपदा का पहाड़ टूटा है तो वह चुप कैसे बैठ सकते थे। प्रत्येक आपदा के बाद राहत-बचाव कार्यों पर वह नजर बनाए रहे और विपदा की घड़ी में हरसंभव सहयोग दिया।

    आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने के लिए गुरुवार को वह उत्तराखंड पहुंचे। कार्यक्रम तो आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण का भी था, लेकिन मौसम ने इसकी इजाजत नहीं दी।

    ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर स्थित गेस्ट हाउस के पास बने पांडाल में उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों से आए 22 आपदा प्रभावितों के बीच बैठकर उनका दुख-दर्द जाना। अभिभावक की तरह प्रधानमंत्री ने सभी से बारी-बारी बात की। प्रभावितों ने अपने दुख-दर्द को बेबाकी से उनके समक्ष रखा। ऐसा कहीं नहीं लग रहा था कि वे प्रधानमंत्री को अपना दुखड़ा सुना रहे हैं।

    भावुक हो उठे प्रधानमंत्री 

    उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में 25 वर्षीय पुत्र समेत होटल, घर गंवा चुकी कामेश्वरी देवी ने जब खीरगंगा के रास्ते आई तबाही और सबकुछ खत्म होने की दास्तां सुनाई तो प्रधानमंत्री की आंखें भी छलछला उठीं। ऐसा एक नहीं कई बार हुआ। बागेश्वर के पौंसारी के महेश चंद्र ने भी अपने माता-पिता को आपदा में खो दिया था। उनकी आपबीती सुनकर भी प्रधानमंत्री भावुक हो उठे।

    पौड़ी जिले के सैंजी गांव के नीलम सिंह भंडारी ने गांव में छह अगस्त को भूस्खलन से हुई तबाही और गांव पर आए संकट को बयां किया। सभी प्रभावितों ने खुलकर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री ने भी सभी को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं। प्रधानमंत्री से मिले आश्वासन से प्रभावितों के मन में सुकून था कि वे अकेले नहीं हैं। केंद्र से लेकर राज्य की सरकार उनके साथ खड़ी है।