PM Modi Dehradun Visit Live update: पीएम मोदी ने देहरादून में किया विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
PM Narendra Modi Dehradun Visit LIVE प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती समारोह के लिए आज देहरादून पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर करीब 8260 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। वह स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इसके साथ वह जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।।
-1762672013895.webp)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बटन दबाकर परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए।
जागरण संवाददाता, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती पर देहरादून में 8260 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान वह रजत जयंती वर्ष पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। साथ ही उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
एफआरआइ के मुख्य गेट को कर दिया गया है बंद

सुरक्षा कारणों को देखते हुए एफआरआइ के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। अब बैरिकेड से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं स्टालों का निरीक्षण
एफआरआइ में आयोजित रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह स्टालों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बाद प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे।
ढोल-नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए लोग उत्साहित, देखें वीडियो
#WATCH | Under the leadership of Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, the people of Devbhoomi are excited to welcome Prime Minister Narendra Modi with traditional drums. pic.twitter.com/yPAduPLOpR
— ANI (@ANI) November 9, 2025
पीएम मोदी के कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून एयरपोर्ट से एफआरआइ के लिए किया प्रस्थान।
विशेष विमान से पीएम पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट। एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, विधायक विनोद कंडारी, विधायक किशोर उपाध्याय समेत मुख्य सचिव आनंद वर्धन के अलावा अन्य अधिकारी उनके स्वागत के लिए मौजूद हैं।
उत्तराखंड की रजत जयंती पर चमका दून, चौराहे हुए जगमग
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के लिए राजधानी दून पूरी तरह सज-धजकर तैयार है। प्रधानमंत्री के स्वागत और भव्य आयोजन को देखते हुए नगर निगम ने शहर को संवारने में पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्य मार्गों, चौराहों और आयोजन स्थल एफआरआइ के आसपास सफाई, सजावट और रोशनी की झिलमिलाहट से शहर का स्वरूप निखर उठा है।
एफआरआइ में भीड़ का जबरदस्त उत्साह
एफआरआइ में भीड़ का जबरदस्त उत्साह। अनुमान है कि 75 हजार से अधिक लोग भीतर आ चुके हैं और अभी भी बाहर सड़क जाम है। माना जा रहा कि भीड़ एक लाख का आंकड़ा छू सकती है।
राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून के एफआरआइ में आयोजित मुख्य समारोह के मंच में 21 लोगों के बैठने की कि गई है व्यवस्था।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
जमरानी बांध परियोजना, सौंग बांध परियोजना, चंपावत में महिला खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र तथा विद्युत सब स्टेशन परियोजना।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोन में पेयजल आपूर्ति, पिथौरागढ़ विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा सयंत्र, हल्द्वानी स्टेडियम में एस्टोटर्फ हाकी ग्राउंड।
प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आपकी स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। आपके दूरदर्शी नेतृत्व और सतत मार्गदर्शन में उत्तराखंड अपनी विकास यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। आपकी प्रेरणा से उत्तराखंड ने अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल होकर सुशासन, जनकल्याण और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। आपका सान्निध्य हमें सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रेरित करता है।
पीएम सुबह 11 बजे पहुंचेंगे देहरादून एयरपोर्ट

यह रहेगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
- 11:05 बजे : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
- 11:30 बजे : देहरादून एयरपोर्ट से वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से पहुंचेगे भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए)।
- करीब 11:45 बजे : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से आएंगे कार्यक्रम स्थल एफआरआइ। इस दौरान संबोधन से लेकर उद्योग विभाग की ओर से लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनी को देखेंगे।
- दोपहर 1:30 बजे : कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से पहुंचेंगे आइएमए और यहां से हेलीकाप्टर से जाएंगे देहरादून एयरपोर्ट।
- दोपहर : 2:05 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
प्रधानमंत्री ने दी उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2025
