PM Modi ने नियमों से आगे जाकर दिया मदद का भरोसा, बोले- 'कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी सरकार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और आपदा से उबरने के लिए नियमों में बदलाव भी किए जाएंगे। पौड़ी और उत्तरकाशी के आपदा प्रभावितों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों की मदद करने का भी आश्वासन दिया।

राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा प्रभावितों को आश्वस्त किया है कि आपदा में मिले जख्मों से उबारने के प्रयासों में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए यदि नियमों में कुछ बदलाव करना होगा तो वह किए जाएंगे।
गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा प्रभावितों को ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रभावितों के साथ मुस्तैदी से खड़े हैं। आपदा प्रभावितों ने भी प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को जौलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आपदा प्रभावितों से संवाद कर उनकी पीड़ा को सुना।
प्रदान की जाएगी हरसंभव सहायता
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद आपदा प्रभावितों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित सैंजी गांव की प्रधान रेखा देवी, बबीता देवी व नीलम सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि घर, रोजगार समेत अन्य सभी पहलुओं पर सरकार गौर करेगी।
उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली के महिला मंगल दल की सुनीता के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा से उबरने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो नियमों में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे।
आपदा प्रभावितों के पुनर्वास समेत उनकी सभी प्रकार से मदद की जाएगी। धराली से क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील पंवार ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से राहत देने को कदम उठाने की बात भी प्रधानमंत्री ने कही। साथ ही आपदा में माता-पिता को खो चुके बच्चों की मदद और उनकी देखभाल के लिए भी हरसंभव प्रयास करने की बात कही।
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद आपदा प्रभावितों के चेहरों पर सुकून के भाव थे। उनका कहना था कि राज्य सरकार तो उनकी मदद कर ही रही है, अब प्रधानमंत्री ने भी केंद्र की ओर से सहायता का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।