Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: 1500 की आबादी 2 दिन से पानी को तरसी... पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से कई क्षेत्रों में जल संकट

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:25 AM (IST)

    देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में पाइपलाइन टूटने से 1500 से अधिक लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गेल द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान यह क्षति हुई। जल संस्थान टैंकरों से पानी पहुंचा रहा है और मरम्मत कार्य जारी है। वहीं मेहूवाला में पेयजल निगम ने पांच अवैध कनेक्शन काटे और उपभोक्ताओं को चेतावनी दी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। अजबपुर के बैंक कॉलोनी, बहुगुणा कॉलोनी और उत्तरांचल विहार में दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप होने के कारण करीब 1,500 की आबादी परेशान है। लोगों को पानी लेने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उनके रोजमर्रा के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि जल संस्थान ने टैंकर भेजकर लोगों को पेयजल आपूर्ति दी। लेकिन इसके बाद भी कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर जल संस्थान शाखा के अंतर्गत बैंक कॉलोनी, बहुगुणा कॉलोनी और उत्तरांचल विहार क्षेत्र में करीब 350 घर को शिव मंदिर स्थित ओवरहेड टैंक से पेयजल आपूर्ति होती है। लेकिन क्षेत्र में इन दिनों गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है।

    बैंक कॉलोनी में रविवार रात को गेल द्वारा की गई खुदाई के दौरान पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पूरे इलाके की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई और भारी मात्रा में पानी भी बहकर बर्बाद हो गया।

    पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण नहीं हुई आपूर्ति

    बताया जा रहा है कि गेल ने पेयजल पाइपलाइन के भीतर गैस की केबल डाल दी। जिससे समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई। हालांकि सूचना पर जल संस्थान के अभियंताओं ने पहुंचकर पेयजल आपूर्ति बंद करा दी और गेल के कार्मिकों की मदद से लाइन दुरुस्त कराने का शुरू कराया। सहायक अभियंता मनोज बिष्ट ने बताया कि लाइन की मरम्मत की जा रही है। जल्द ही पेयजल आपूर्ति शुरू होगी।

    मेहूवाला में पांच अवैध पेयजल कनेक्शन विच्छेदित

    पेयजल निगम की विश्व बैंक इकाई मेहूवाला क्लस्टर योजना के अंतर्गत ऋषि विहार में अवैध रूप से चल रहे पांच पेयजल कनेक्शन को विच्छेदित किया गया। उपभोक्ताओं काे सख्त हिदायत दी गई कि अपने कनेक्शन वैध करा लें। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पेयजल निगम के अभियंताओं को सूचना मिली कि ऋषि विहार में अवैध रूप से कनेक्शन संचालित हैं। इस पर मंगलवार को सहायक अभियंता अंनत भादुला के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अभियान चलाकर अवैध पेयजल कनेक्शनों को चिह्नित कर उन्हें विच्छेदित किया।

    इस दौरान सहायक अभियंता दीक्षा नौटियाल, लक्ष्मी प्रसाद बिज्लवाण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष वासुदेव जखमोला आदि मौजूद रहे।

    -- -- -- --