Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस, पढ़ें देहरादून में क्‍या हैं दाम?

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 08:01 AM (IST)

    Petrol Diesel Price आज 8 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्‍ट जारी कर दी गई है। उत्‍तराखंड के देहरादून जनपद की बात करें तो यहां इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) के पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    Hero Image
    Petrol Diesel Price : पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्‍ट जारी कर दी गई है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Petrol Diesel Price : आज 8 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्‍ट जारी कर दी गई है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोने के जरिये भी बस एक एसएमएस से पेट्रोल और डीजल के दाम चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आयल पेट्रोल पंप में कितने में मिल रहा पेट्रोल और डीजल

    उत्‍तराखंड के देहरादून जनपद की बात करें तो यहां इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) के पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 90. 29 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

    पेट्रोल के रेट (प्रति लीटर)

    • इंडियन आयल - 95. 28
    • एचपी - 95.26
    • भारत पेट्रोलियम - 95.44

    डीजल की कीमत रेट (प्रति लीटर)

    • इंडियन आयल - 90.29
    • एचपी - 90.27
    • भारत पेट्रोलियम - 90.45

    इस वर्ष पेट्रोल और डीजल के रेट 10 दस रुपये महंगे हुए

    इस साल मार्च और अप्रैल महीने में 10-10 रुपये पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्‍तरी की गई थी। जिसका असर सभी सेक्टरों पर पड़ा है। इससे महंगाई के ग्राफ में भी बढ़ोत्‍तरी हई।

    एसएमएस से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल की ताजा रेट?

    • इसके लिए आपको अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने के लिए सिर्फ एक SMS करना होगा।
    • अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल और डीजल के रेट चेक करने के लिए RSP <डीलर कोड> लिख कर 9223112222 पर भेज दें।
    • वहीं, अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिख कर 9224992249 नंबर पर SMS कर दें।
    • एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS कर दें।

    राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल पर लेती हैं टैक्स

    केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाती है। राज्‍य में सरकार पेट्रोल के रेट पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो ज्‍यादा हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो ज्‍यादा हो के अनुसार वैट लेती है।

    मुनस्यारी में पेट्रोल-डीजल खत्म, वाहन चालकों में आक्रोश

    पर्यटन नगरी मुनस्यारी में बुधवार को पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया। जिसके चलते तमाम वाहन खड़े हो गए। कई रूटों पर टैक्सियों का संचालन नहीं हो सका। बाहर से आए पर्यटक भी पेट्रोल-डीजल के लिए खासे परेशान रहे। पर्यटन नगरी मुनस्यारी में मात्र एक ही पेट्रोल पंप है।

    तहसील मुख्यालय के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटक भी इसी पेट्रोल पंप पर निर्भर हैं। तहसील मुख्यालय से विभिन्न रूटों पर कई टैक्सियों का संचालन होता हे। टैक्सियां इसी पेट्रोल पंप से तेल लेती हैं। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल पंप में तेल की शार्टेज चल रही थी।

    बुधवार को तेल पूरी तरह खत्म हो गया। मुनस्यारी में इन दिनों महोत्सव का आयोजन भी चल रहा है। जिसके चलते तमाम लोग बाहर से अपने वाहन लेकर यहां पहुंचे हैं।

    तेल खत्म होने से वापस लौटने वाले लोग फंस गए हैं। होटल एसोसिएशन के देवेंद्र देवा ने कहा है कि पेट्रोल पंप संचालक की उदासीनता लोगो पर भारी पड़ रही है। टैक्सियों के ठप होने से लोग तहसील मुख्यालय में आवागमन नहीं कर पा रहे हैं, जिसका असर कारोबार पर भी पड़ रहा है।

    आपदा की दृष्टि से संवेदनशील मुनस्यारी क्षेत्र में पेट्रोल, डीजल खत्म होना गंभीर मामला है। उन्होंने इस संबंध में उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपकर तहसील मुख्यालय में पेट्रोल और डीजल अविलंब मंगाए जाने की मांग की है।