Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद में खरीदारी के लिए नहीं थे रुपये तो हरिद्वार से स्मैक बेचने देहरादून पहुंचा व्यक्ति, रायपुर पुलिस ने दबोचा

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 04:45 PM (IST)

    ईद में खरीदारी के लिए एक व्यक्ति की जेब में रुपए नहीं थे तो उसने स्मैक बेचकर रुपए कमाने की योजना बनाई और हरिद्वार से स्मैक लेकर देहरादून पहुंचा। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेहरबान निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार के रूप में हुई।

    Hero Image
    ईद के लिए नहीं थे रुपये तो स्मैक बेचने हरिद्वार से देहरादून आया व्यक्ति

    देहरादून, जागरण टीम: ईद में खरीदारी के लिए एक व्यक्ति की जेब में रुपए नहीं थे तो उसने स्मैक बेचकर रुपए कमाने की योजना बनाई और हरिद्वार से स्मैक लेकर देहरादून पहुंचा। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेहरबान निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद के लिए नहीं थे रुपये तो स्मैक बेचने हरिद्वार से देहरादून आया व्यक्ति

    थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि 28 जून की शाम को चेकिंग के दौरान एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह हरिद्वार में सेटरिंग का काम करता हूं। उसके पास ईद में कपड़े व अन्य सामान खरीदने के लिए रुपए नहीं थे इसलिए उसने हरिद्वार से एक व्यक्ति से 15 ग्राम स्मैक कम दामों में खरीदकर उसे अच्छे दामों में बेचने के लिए देहरादून आया था। उसको स्मैक एक व्यक्ति को देनी थी, जिससे उसे अच्छे रुपये मिलने वाले थे।