Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून: बिंदाल पुल के निकट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 03:32 PM (IST)

    बिंदाल पुल के निकट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इंस्पेक्टर कैंट कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गोविंदगढ़ भवन निर्माण ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंस्पेक्टर कैंट कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट ने बताया मृतक की पहचान महेंद्र निवासी सिंगल मंडी के रूप में हुई है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: बिंदाल पुल के निकट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इंस्पेक्टर कैंट कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गोविंदगढ़ भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें आज सुबह महेंद्र नाम का व्यक्ति निर्माणाधीन भवन की छत पर काम कर रहा था। जोकि बिजली की हाईटेंशन की चपेट में आ गया। व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान महेंद्र पुत्र बृजलाल निवासी सिंगल मंडी लक्खीबाग कोतवाली नगर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर में डूबे युवकों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं

    गंगनहर में डूबे युवकों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। गोताखोरों ने दूसरे दिन भी गंगनहर में युवकों की तलाश की। वहीं, देर शाम युवकों के स्वजन ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि इनके साथ दो-तीन युवक और थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस लापता युवकों की तलाश कर रही है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि मंगलवार को गंगनहर में सहारनपुर निवासी मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा डूबकर लापता हो गए थे। जबकि रोहित आहूजा को बचा लिया गया था।

    ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

    रहीमपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में लगी है।

    गंगनहर कोतवाली पुलिस को मंगलवार की रात सूचना मिली कि रहीमपुर फाटक पर रेलवे ट्रेक के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल की। युवक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों से शव के शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त के प्रयास सफल नहीं हो सके। आशंका जताई जा रही है कि रेलवे ट्रेक पार करते समय हादसा हुआ है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि मृतक के शव के शिनाख्त के प्रयास जारी है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना से हुई पांच मरीजों की मौत, 713 नए मामले सामने आए