Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश : वैक्सीन ना मिलने पर नागरिकों ने किया सीएमएस का घेराव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 11:02 PM (IST)

    टीकाकरण महा अभियान के तहत राजकीय चिकित्सालय में बड़ी संख्या में टीका लगाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में नागरिक यहां पहुंचे तो ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में वैक्सीन ना लगने पर नागरिकों ने किया सीएमएस का घेराव।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: टीकाकरण महा अभियान के तहत राजकीय चिकित्सालय में बड़ी संख्या में टीका लगाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में नागरिक यहां पहुंचे तो टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन का स्टाक न होने के कारण ताला लटका मिला। जिससे नागरिक आक्रोशित हो गए उन्होंने प्रदर्शन कर अस्पताल के सीएमएस डा. विजयेश भारद्वाज का घेराव किया। काफी देर जब लोग शांत नहीं हुए तो कोतवाली से पुलिस टीम को आकर हस्तक्षेप करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    २१ जून से शुरू हुए शेष टीकाकरण अभियान के तहत शुरू के पांच दिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध थी। उसके बाद से यहां के सभी केंद्रों पर वैक्सीन की किल्लत हो गई। पांच में से दो प्रमुख केंद्र पिछले छह दिन से बंद है। बीते बुधवार को भी करीब ४०० लोग सुबह-सुबह पहुंच गए थे। सिर्फ २०० नागरिकों को ही टीका लग पाया। गुरुवार सुबह छह बजे ही बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए लोग यहां पहुंच गए। केंद्र पर ताला लटका देखा नागरिकों ने जब कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां स्टाक समाप्त हो गया है।

    इसके बाद सभी नागरिक ओपीडी प्रवेश द्वार से सीएमएस कार्यालय की ओर बढ़ गए। यहां गुस्साए नागरिकों ने सीएमएस का घेराव कर उन्हें व्यवस्था ना करने पर खरी-खोटी सुनाई। मौके पर भीड़ बढ़ती देख सीएमएस चिकित्सालय भवन के प्रथम तल की ओर चले गए। बाद में सीएमएस को आपरेशन थिएटर में जाकर शरण लेनी पड़ी। सीएमएस के कार्यालय के चैनल पर कर्मचारियों ने भीड़ के गुस्से को देखते हुए ताला लगा दिया।

    हंगामे की सूचना पर कोतवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन ङ्क्षसह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंंचे। उन्होंने किसी तरह से नागरिकों को समझा कर शांत कराया। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सीएमएस सहित नोडल अधिकारी को कहा गया है कि वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर टीकाकरण केंद्र के बाहर जानकारी देने वाले कर्मचारी की तैनाती और बड़े शब्दों में नोटिस लगाया जाना सुनिश्चित करें।

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, देहरादून डा. सुधीर पांडे ने बताया कि वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है। इस संबंध चिकित्सालय प्रशासन को अवगत करा दिया गया था। हमारी ओर से प्रतिदिन मीडिया के माध्यम से वैक्सीन की उपलब्धता का अपडेट किया जाता है। इसी तरह का अपडेट ऋषिकेश चिकित्सालय प्रशासन की ओर से दिए जाने की व्यवस्था कराई जाएगी। वैक्सीन उपलब्ध होते ही इसकी जानकारी सब को दी जाएगी। ताकि नागरिकों को परेशानी से बचा जा सके।

    यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर में उपचार के लिए बनेंगे पीकू और निकू वार्ड