चुनावी रणनीति पर पीडीएफ जल्द खोलेगी पत्तेः नैथानी
काबीना मंत्री व पीडीएफ के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पीडीएफ जल्द ही अपनी रणनीति का एलान करेगी।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: काबीना मंत्री व पीडीएफ के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पीडीएफ जल्द ही अपनी रणनीति का एलान करेगी।
उन्होने कहा कि कांग्रेस व पीडीएफ के बीच कोई मतभेद नही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद ही कुछ बातो को लेकर मतभेद सामने आए है, जिनका जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
पढ़ें-उत्तराखंड में मोदी शीर्षासन करें तो भी नहीं जीतेंगेः हरीश रावत
मुनिकीरेती मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचे मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पीडीएफ से अपनी राय स्पष्ट करने को कहा है, जिसके बाद स्थिति मे कुछ बदलाव आया है।
पढ़ें-गुटबाजी के चलते उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों में पिछड़ी बसपा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि या तो पीडीएफ को पार्टी सिंबल देगी, या फिर पीडीएफ की सीटो पर पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान मे नही उतारेगी। अब जो स्थिति बनी है उस पर पीडीएफ जल्द ही बैठक कर ठोस निर्णय लेगी। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि पीडीएफ का मकसद टिकट पाना कतई नही है, लिहाजा कांग्रेस से टिकट की लड़ाई का कोई सवाल ही नही उठता।
पढ़ें-मुलायम के उत्तराखंड दौरे पर टिकी सपा की निगाहें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।