Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCS Transfer: उत्तराखंड में IAS-IPS के बाद अब 15 PCS अधिकारियों के तबादले, बदले गए 7 जिलों के डिप्टी डीएम

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 08:44 PM (IST)

    उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों के तबादले की बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने 15 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है जिसमें 7 जिलों के डिप्टी डीएम भी शामिल हैं। इस फेरबदल से प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जानिए किन अधिकारियों को कहां भेजा गया है। बता दें इससे पहले सोमवार देर रात सरकार ने 13 IAS और 10 IPS का तबादला किया था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। शासन ने आइएएस व आइपीएस अधिकारियों के बाद अब पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस कड़ी में 15 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें सात जिलों में तैनात उप जिलाधिकारी भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप सचिव कार्मिक अनिल जोशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर आयुक्त काशीपुर विवेक कुमार राय को अपर जिलाधिकारी नैनीताल के पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात शिव चरण द्विवेदी को अधिशासी निदेशक, उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान, ऊधम सिंह नगर का दायित्व सौंपा गया है। पीसीएस निर्मला को उप जिला अधिकारी ऊधम सिंह नगर बनाया गया।

    अनुराग आर्य को दी गई उपजिलाधिकारी चंपावत की जिम्मेदारी

    पीसीएस रविंद्र बिष्ट को उप निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर का दायित्व दिया गया है। पीसीएस अनुराग आर्य को उप जिला अधिकारी चंपावत के पद पर तैनाती दी गई है। पीसीएस शालिनी नेगी को उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी के पद पर भेजा गया है। पीसीएस सोहन सिंह को उप जिलाधिकारी चमोली का दायित्व दिया गया है।

    पीसीएस कुश्म चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस संतोष कुमार पांडेय को विहित प्राधिकारी राज्य संपत्ति विभाग देहरादून का दायित्व सौंपा गया है। पीसीएस अपूर्वा सिंह को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है। पीसीएस आकाश जोशी को उप जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।

    पीसीएस हिमांशु कफल्टिया को अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त स्टाफ आफिसर चेयरमैन के पद पर तैनाती दी गई है। पीसीएस आशीष चंद्र घिल्डियाल को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय और पीसीएस गौरव चटवाल को संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया है।

    13 IAS और 10 IPS का तबादला

    बता दें शासन ने सोमवार देर रात आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा बदलाव कर दिया। कुल 26 अधिकारियों के दायित्व बदले गए हैं। इनमें 13 आईएएस व 10 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

    सोमवार देर रात उप सचिव अनिल जोशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।

    आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।

    इसे भी पढ़ें: Dhami Cabinet Expansion: बदली परिस्थितियों में क्यों जरूरी हो गया धामी कैबिनेट का विस्तार, मौजूदा मंत्रियों में बेचैनी