Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर बनाया पवेलियन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 07:47 PM (IST)

    सूबे के प्रथम स्पोट्र्स कॉलेज यानी देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान को आधुनिक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ि‍यों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पवेलियन बनाया गया है।

    Hero Image
    महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर बनाया पवेलियन।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सूबे के प्रथम स्पोट्र्स कॉलेज यानी देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान को आधुनिक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ि‍यों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पवेलियन बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वो दिन दूर नहीं जब जल्द ही देहरादून जनपद में स्थित महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज स्थित क्रिकेट मैदान को मिनी स्टेडियम में तब्दील कर दिया जाएगा। अभी तक इस क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ि‍यो को सिर्फ पिच की सुविधा ही दी जाती थी। खिलाड़ी अपना सामान मैदान पर ही रखते थे। ऐसे में सामान चोरी होने की आशंका रहती थी। मैच के दौरान बारिश आने पर भी खिलाड़ि‍यों को परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब यह परेशानी दूर हो गई है। कॉलेज प्रबंधन ने क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ि‍यों के लिए पवेलियन बनाए हैं। जहां दोनों टीमों के लिए अलग-अलग जगह बनाई है। इसमें बाथरूम की सुविधा भी दी गई है। इसमें ड्रेसिंग रूम भी बनाए गए हैं। जहां खिलाड़ी अपना सामान भी सुरक्षित रख सकते हैं। इसके अलावा मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग पवेलियन में बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं।

    नई घास व सीटें लगाने की तैयारी

    स्पोट्र्स कॉलेज के मैदान को मिनी स्टेडियम में तब्दील करने के लिए कॉलेज के मैदान पर नई घास लगाने की तैयारी है। इसके अलावा कॉलेज के मैदान के चारों तरफ सीटें भी लगाई जानी हैं। जहां दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें-जिला क्रिकेट लीग में अभिमन्यु एकेडमी का जीत से आगाज, पढ़िए पूरी खबर

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें