Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh News: खून की एक बूंद से मरीज करवा सकेंगे 80 जांच, हेल्थ एटीएम मशीन की हुई शुरूआत

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 11:27 AM (IST)

    Rishikesh Newsराजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके चंदोला ने देते हुए बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मनुष्य के खून की एक बूंद से लगभग 80 जांचें स्वास्थ्य संबंधी की जाएगी जिसकी रिपोर्ट तत्काल मरीज को उपलब्ध करवा दी जाएगी।

    Hero Image
    खून की एक बूंद से मरीज करवा सकेंगे 80 जांच, दो हेल्थ एटीएम मशीन की हुई शुरूआत

    ऋषिकेश, जागरण संवाददाता। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड के निर्देश पर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश को मिले दो हेल्थ एटीएम से जांच शुरू कर दी गई है। इसमें मरीज रक्त की एक बूंद से 80 जांच की सुविधा प्राप्त कर सकेगा। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके चंदोला ने देते हुए बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मनुष्य के खून की एक बूंद से लगभग 80 जांचें स्वास्थ्य संबंधी की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट तत्काल मरीज को उपलब्ध करवा दी जाएगी।

    एटीएम मशीन सेवा प्रारंभ

    राजकीय चिकित्सालय में यह एटीएम मशीन सेवा प्रारंभ कर दी गई है। जिसका लाभ यहां आने वाले सभी मरीजों को मिलेगा। एटीएम मशीन अपने आप में काफी आधुनिक है ,जिसमें कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही हैं। इस मशीन से मरीजों को आधुनिक सुविधा मिलेगी।

    मशीन का ऑपरेटर भी अस्पताल में मौजूद

    डा.पीके चंदोला ने बताया कि एटीएम मशीन के लगने के बाद अब यात्रा पर जा रहे यात्रियों द्वारा भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। मशीन को ऑपरेट करने के लिए टेक्नीशियन भी अस्पताल में उपलब्ध है। इस मशीन से लोगों का समय भी बच रहा है और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी जल्दी मिल जा रही है।