देहरादून के बड़े अस्पताल में अटेंडेंट ने की नर्सों से छेड़छाड़, बोला- 'पांच हजार पकड़ और मेरे साथ चल'
देहरादून के एक बड़े अस्पताल में अटेंडेंट ने नर्सों से छेड़छाड़ की और उन्हें पांच हजार रुपये लेकर साथ चलने को कहा। नर्सों ने इसका विरोध किया और अस्पताल प्रशासन को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से अस्पताल कर्मचारियों में आक्रोश है।

आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, देहरादून। सीएमआई अस्पताल में किसी मरीज के साथ आए एक अटेंडेंट ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ कर दी। आरोपित ने किसी से कहा कि 5000 रुपये पकड़ मेरे साथ चल तो किसी को मां की देखभाल करने घर चलने की बात कही।
बताया जा रहा है गुरुवार रात से ही वह स्टाफ के साथ गलत हरकत कर रहा था। ऐसे में स्टाफ ने उसे अस्पताल से बाहर भेज दिया था।
शुक्रवार दोपहर को वह फिर अस्पताल में आया और फिर नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी करने लगा। इसके बाद एक अस्पताल की महिला स्टाफ ने उसे पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी और पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।