पुलिसकर्मी का बेटा नशे के लिए साथियों संग करता था चोरी, देहरादून पुलिस ने किया बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश
पटेलनगर पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें एक पुलिसकर्मी का बेटा है। आरोपियों के पास से चोरी के वाहन गहने और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वे नशे की लत के कारण चोरी करते थे और वाहनों को बेचने की फिराक में थे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी के चार वाहन, लाखों रुपये के गहने व नकदी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शुभम पंवार निवासी जामणी खाल, थाना हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल व राहुल निवासी राजेश्वरी कालोनी, बंजारावाला, पटेलनगर के रूप में हुई है। राहुल पुलिसकर्मी का बेटा है। उसके पिता की कोरोनाकाल में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया। वह चोरी की बाइक से ही दिल्ली व अन्य जगह घूमने के लिए जाता था।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने किया चार चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को रामनाथ गुप्ता निवासी लक्ष्य एनक्लेव ब्लाक टी स्टेट बंजारावाला ने बाइक चोरी 29 अगस्त को सौरभ भट्ट निवासी विद्या विहार ने एक्टिवा राजेंद्र प्रसाद बडोनी निवासी बंजारावाला ने घर से नकदी व गहने जबकि छह सितंबर को जनार्धन प्रसाद कंडवाल निवासी बंजारावाला ने गहने व नकदी चोरी की तहरीर पटेलनगर कोतवाली में दी थी। इन सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई।
पुलिसकर्मी का बेटा है एक आरोपित, पिता की मौत के बाद चोरी धंधे में जुड़ा
लगातार घरों व वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर चंद्रभान अधिकारी को अलग-अलग टीम बनाकर आरोपितों की धरपकड़ के निर्देश जारी किए गए। पुलिस टीमों ने घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके अलावा पूर्व में चोरी व वाहन चोरी के मामले में जेल गए आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई।
रविवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर हरिद्वार रोड से आरोपित शुभम पंवार व राहुल को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से अलग-अलग घटनाओं में चोरी किए गए दाे दुपहिया वाहन, गहने व 37400 रुपये की नकदी बरामद की गई।
दोनों नशे की लत के कारण करते थे चोरी
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपित चोरी किए वाहनों को अन्यत्र ले जाकर बेचने की फिराक में थे, उससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।